Friday, April 26, 2024
Advertisement

पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट: श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 222 रन पर समेटा

श्रीलंका ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं और अभी दक्षिण अफ्रीका के स्कोर से 162 रन पीछे है।

IANS Reported by: IANS
Updated on: February 22, 2019 6:37 IST
पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट:...- India TV Hindi
Image Source : @ICC TWITTER पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट: श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 222 रन पर समेटा

पोर्ट एलिजाबेथ: विश्वा फर्नाडो और कसुन रजिथा के तीन-तीन विकेटों की मदद से श्रीलंका ने यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका को उसकी पहली पारी में 222 रन पर समेट दिया। श्रीलंका ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं और अभी दक्षिण अफ्रीका के स्कोर से 162 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। स्टंप्स के समय लाहिरु थिरीमाने 25 और कसुन रजिथा खाता खोले बिना नाबाद लौटे। 

दक्षिण अफ्रीका की ओर से डुआने ओलिवर को दो और कगिसो रबादा को अब तक एक-एक विकेट मिले हैं। 

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मेजबान टीम ने 15 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद वह नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और पूरी टीम 61.2 ओवर में 222 रन पर ढेर हो गई। 

दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने सर्वाधिक 86, एडेन मारक्रम ने 60, कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 25 और कगिसो रबादा ने 22 रनों का योगदान दिया। 

श्रीलंका के लिए फर्नाडो और रजिथा के तीन-तीन विकेटों के अलावा धनंजय डी सिल्वा को दो और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने एक विकेट हासिल किया। 

श्रीलंका की टीम पहला टेस्ट मैच एक विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement