Friday, April 19, 2024
Advertisement

वनडे सीरीज के बाद टी20 में भी दक्षिण अफ्रीका का दबदबा जारी, पहला मैच 34 रन से जीता

वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ करने के बाद दक्षिण अफ्रीका का टी20 सीरीज में भी दबदबा जारी है। पहले टी20 को मेजबान टीम ने 34 रन से अपने नाम कर लिया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 10, 2018 8:49 IST
South Africa beat Zimbabwe in 1st T20I- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES South Africa beat Zimbabwe in 1st T20I

दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच हाल ही में वनडे सीरीज का अंत हुआ है और उस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने मेहमान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया था। वनडे सीरीज के बाद दोनों के बीच पहला टी20 मैच खेला गया और इस मैच को भी दक्षिण अफ्रीका ने 34 रनों से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। जिसके जवाब में जिम्बाब्वे 17.2 ओवरों में 126 रन पर ही सिमट गई और मुकाबले को 34 रन से हार गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के दोनों ओपनर 11 रन पर पवेलियन लौट गए। हालांकि तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए फैफ डू प्लेसी ने डेब्यू कर रहे रैसी वैन डर ड्यूसेन के साथ मिलकर स्कोर को बढ़ाना जारी रखा।

इस दौरान डू प्लेसी बेहद आक्रामक होकर बल्लेबाजी कर रहे थे। डू प्लेसी ने आउट होने से पहले 20 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 5 चौके, 2 छक्के भी लगाए। डू प्लेसी के आउट होने के बाद ड्यूसेन और मिलर ने स्कोर को आगे बढ़ाया और दोनों ने टीम का स्कोर 139 तक पहुंचा दिया। तेजी से रन बनाने के चक्कर में मिलर (39) रन पर आउट हो गए। वहीं, ड्यूसेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। आखिर में दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम कभी भी मैच में नजर नहीं आई और टीम ने लगातार विकेट खोए। इस दौरान पीटर मूर ( 21 गेंदों में 44 रन), ब्रैंडन मवूटा ( 14 गेंदों में 28 रन) ने थोड़ा संघर्ष जरूर किया लेकिन दोनों की पारी टीम को जीत नहीं दिया सकी और पूरी टीम 17.2 ओवरों में 126 पर सिमट गई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement