Thursday, March 28, 2024
Advertisement

विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को दी नसीहत, रोहित शर्मा से करवाएं ओपनिंग

विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के पास कोई परफेक्ट ओपनिंग जोड़ी नहीं है। टेस्ट टीम में शिखर धवन के ना होने से केएल राहुल ही एकमात्र ओपनिंग बल्लेबाज बचते हैं। मयंक अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपने बल्ले से रन जरूर बनाए हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 22, 2019 12:35 IST
सौरव गांगुली- India TV Hindi
Image Source : PTI सौरव गांगुली

सफेद गेंद क्रिकेट में धमाल मचाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चयन हुआ है। रोहित ने हाल ही में लिमेटिड ओवर क्रिकेट में काफी अच्छा परफॉर्म किया था, लेकिन वो टेस्ट क्रिकेट में अभी तक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। ऐसे में भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को ओपनर का ही रोल देना चाहिए।

विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के पास कोई परफेक्ट ओपनिंग जोड़ी नहीं है। टेस्ट टीम में शिखर धवन के ना होने से केएल राहुल ही एकमात्र ओपनिंग बल्लेबाज बचते हैं। मयंक अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपने बल्ले से रन जरूर बनाए हैं।

गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया न्यूज पेपर में एक कॉलम में खिला "यह एक बड़ा फैसला होगा की टीम में रोहित को जगह दें या रहाणे को। रोहित वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में थे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे। वहीं रहाणे भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी लय में नहीं दिखे।"

इसके आगे उन्होंने कहा "रोहित शर्मा की फॉर्म को देखकर मैं यह सुझाव देना चाहुंगा कि टीम इंडिया उन्हें ओपनिंग स्लॉट पर सैटल होने का मौका दे और रहाणे को मिडल ऑडर में ही खिलाए।"

वहीं विकेट कीपर को लेकर टीम इंडिया में पंत और साहा के बीच चल रही प्रतिस्पर्धा को लेकर गांगुली ने कहा कि "इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में पंत के प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद टीम को उन्हें साह के ऊपर रखना चाहिए।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement