Thursday, April 18, 2024
Advertisement

ईडन गार्डन्स की लिफ्ट में फंसे गांगुली, स्टूल की मदद से बाहर निकले

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली गुरुवार को तब कुछ समय के लिए परेशानी में पड़ गए जब वह ईडन गार्डन्स के क्लब हाउस में लगी 29 साल पुरानी लिफ्ट में फंस गए। सौरव गांगुली को इसके बाद स्टूल की मदद से बाहर निकाला गया।

Bhasha Bhasha
Updated on: September 30, 2016 6:46 IST
Sourav Ganguly | File Photo: PTI- India TV Hindi
Sourav Ganguly | File Photo: PTI

कोलकाता: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली गुरुवार को तब कुछ समय के लिए परेशानी में पड़ गए जब वह ईडन गार्डन्स के क्लब हाउस में लगी 29 साल पुरानी लिफ्ट में फंस गए। सौरव गांगुली को इसके बाद स्टूल की मदद से बाहर निकाला गया। 

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष सौरव गांगुली फर्स्ट फ्लोर पर स्थित अपने दफ्तर में आ रहे थे, लेकिन हाथ से संचालित दरवाजों वाली पुरानी लिफ्ट बीच में अटक गई। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए यह सुनिश्चित किया कि कोई दुर्घटना न घटे। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया, ‘हमने तुरंत ही बिजली बंद कर दी और हाथ से दरवाजा खोला। इसके बाद एक स्टूल नीचे लटकाया गया और दादा उस पर चढ़कर उपर निकले। यह घटना शाम को पांच बजे घटी।’ 

अधिकारी ने कहा, ‘जब ऐसी घटनाएं होती है तो हम तुरंत ही बिजली बंद कर देते हैं और ग्रिल को हाथ से खोलते हैं।’ कैब के एक पूर्व सचिव ने बताया कि यह लिफ्ट 1987 में स्टेडियम में नवीनीकरण कार्य के दौरान लगायी गई थी जब यहां विश्व कप फाइनल हुआ था। ईडन गार्डन्स में 2011 वर्ल्ड कप से पहले काफी बदलाव किया गया था लेकिन यह पुरानी लिफ्ट नहीं बदली गई और बीसी राय क्लबहाउस में यह एकमात्र लिफ्ट है। अधिकारी ने कहा, ‘हमारे पास हाईटेक स्वचालित लिफ्ट लगाने का प्रस्ताव है लेकिन इसमें अभी कुछ समय लगेगा।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement