Friday, April 19, 2024
Advertisement

IPL 2019: जाते-जाते अपनी छाप छोड़ने वाले शिमरोन हेटमेयर ने कहा, कोहली, डिविलियर्स से बहुत कुछ सीखा

शिमरोन हेटमेयर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दिलाने के बाद माना कि उन्होंने इस सीजन विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स से बहुत कुछ सीखा।

IANS Reported by: IANS
Published on: May 05, 2019 16:45 IST
Shimron hetmyer said he learn from virat kohli and ab de villiars- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Shimron hetmyer said he learn from virat kohli and ab de villiars

बेंगलोर। शिमरोन हेटमेयर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दिलाने के बाद माना कि उन्होंने इस सीजन विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स से बहुत कुछ सीखा। बेंगलोर ने शनिवार को यहां अपने आखिरी मैच में हैदराबाद को चार विकेट से मात दी। हेटमेयर ने 47 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेलकर टीम की इस जीत में अहम भूमिका निभाई। 

मैच के बाद 22 वर्षीय हेटमेयर ने कहा, "इस समय यह मेरे लिए थोड़ा मुश्किल रहा। यहां के वातावरण और आईपीएल के अनुकूल होने में मुझे परेशानी झेलनी पड़ी। "

हेटमेयर ने कहा, "मैंने टीम प्रबंधन से बात की और उन्होंने कहा कि मैच का आनंद लो। मैंने अपना दिमाग को साफ किया और अपनी योजनाओं के अनुसार खेलने पर ध्यान केन्द्रित किया। आईपीएल का मेरा अनुभव शानदार रहा। मैंने विराट कोहली और एबीडी से बहुत कुछ सीखा है। हमारी टीम का कोचिंग स्टाफ भी काफी अच्छा है, सभी से बहुत कुछ सीखने को मिला।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement