Friday, April 19, 2024
Advertisement

अजिंक्य रहाणे को फैंस से सवाल पूंछना पड़ा भारी, 'गब्बर' ने कर दिया ट्रोल

आईपीएल से बाहर होने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे अपने घर पर फुर्सत के पल बिता रहे हैं

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 10, 2019 16:01 IST
अजिंक्य रहाणे- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के 12वें सीजन में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई। इस सीजन राजस्थान की टीम 14 में से 5 मैच जीतने में कामयाब रही और पाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर फिनिश किया।

आईपीएल से बाहर होने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे अपने घर पर फुर्सत के पल बिता रहे हैं। हाल ही में रहाणे ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया। इस फोटो में रहाणे टीवी देखते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान उन्होंने फैंस से सवाल भी किया। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "कोई अंदाजा लगा सकता है कि मैं क्या देख रहा हूं।"

इसके बाद फोटो पर लोग कई तरह के कमेंट्स करने लगे। कई लोगों ने अंदाजा लगाते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा एवेंजर्स एंडगेम तो कई यूजर्स ने लिखा कॉफी विद करन। इस पर सबसे मजेदार जवाब आया भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का जिन्होंने कमेंट्स बॉक्स में लिखा- टीवी और क्या? इसके बाद लोग रहाणे को ट्रोल करने लगे। एक यजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, "वर्ल्ड कप की भारतीय टीम कैसे जगह बनाए। वहीं, एक ने लिखा, "दूसरे खिलाड़ी को चोटिल करके वर्ल्ड कप में कैसे जगह बनाई जाए।"

अजिंक्य रहाणे

Image Source : INSTAGRAM PHOTO
अजिंक्य रहाणे

गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे पिछले कुछ महीनों से आउट ऑफ फॉर्म चल रह हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में उनका प्रदर्शन सामान्य रहा था जिसकी वजह से उन्हें सीजन के बीच में ही राजस्थान की कप्तानी से हटा दिया गया था। इस सीजन रहाणे ने 14 मैचों की 13 पारियों में 32 की औसत से कुल 393 रन बनाए थे जिसमें 1 शतक भी शामिल था। इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करे तो रहाणे ने भारत की ओर से आखिरी वनडे मैच फरवरी 2018 में खेला था। इसके बाद से ही वह टीम इंडिया की वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement