Friday, March 29, 2024
Advertisement

श्रीलंका के इस गेंदबाज ने पहले ही मैच में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

शहन मधुशंका ने अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया।

Manoj Shukla Written by: Manoj Shukla
Published on: January 27, 2018 19:43 IST
श्रीलंका टीम- India TV Hindi
श्रीलंका टीम

27 जनवरी के दिन को 2 खास वजह के लिए याद किया जाएगा। पहला तो इसे आईपीएल नीलामी के लिए याद किया जाएगा और दूसरा इसे डेब्यू मैच में हैट्रिक के लिए भी याद किया जाएगा। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए ट्राइ सीरीज के फाइनल मैच में श्रीलंका की तरफ से पहला मैच खेल रहे शहन मधुशंका ने अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही मधुशंका डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे और श्रीलंका के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

मधुशंका से पहले तैजुअल इस्लाम, कगीसो रबाडा, वनीडू हसारंगा भी डेब्यू मैच में हैट्रिक ले चुके हैं। मधुशंका ने महमुदुल्लाह (76), मुर्तजा (5) और रुबैल होसैन (0) के विकेट लेकर हैट्रिक ली। मधुशंका ने पहले दो विकेट पारी के 40वें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर लिए और इसके बाद उन्होंने अगले ओवर की पहली गेंद पर फिर से विकेट लेकर अपने नाम ये बड़ी उपलब्धि दर्ज करा ली।

मधुशंका की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका की टीम ने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 79 रनों से हराकर ट्राइ सीरीज पर कब्जा जमा लिया। श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए थे। जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 142 रनों पर ढेर हो गई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement