Thursday, March 28, 2024
Advertisement

रणजी मैच की पूर्व संध्या तक भी बंगाल टीम से नहीं जुड़े शमी

मोहम्मद शमी मंगलवार को केरल के खिलाफ शुरु होने वाले रणजी ट्राफी मैच की पूर्व संध्या तक भी बंगाल की टीम से नहीं जुड़े। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 19, 2018 19:23 IST
Mohammad Shami- India TV Hindi
Image Source : PTI मोहम्मद शमी मंगलवार को केरल के खिलाफ शुरु होने वाले रणजी ट्राफी मैच की पूर्व संध्या तक भी बंगाल की टीम से नहीं जुड़े। 

कोलकाता। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मंगलवार को यहां केरल के खिलाफ शुरु होने वाले रणजी ट्राफी मैच की पूर्व संध्या तक भी बंगाल की टीम से नहीं जुड़े। बीसीसीआई ने शमी को केरल के खिलाफ बंगाल के रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मैच में खेलने की इस शर्त पर स्वीकृति दी है कि वह प्रत्येक पारी में 15 से 17 ओवर ही डालेंगे। 

उत्तर प्रदेश में जन्में इस तेज गेंदबाज को रविवार को टीम से जुड़ना था लेकिन वह मैच की पूर्व संध्या तक भी टीम के साथ नहीं आए। बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने हालांकि कहा कि यह भारतीय तेज गेंदबाज अपने गृहनगर गया है और सोमवार को टीम से जुड़ेगा। तिवारी ने कहा, ‘‘उसके परिवार में किसी का निधन हो गया है। वह इसके लिए गया है। परिवार हमेशा पहली प्राथमिकता होता है। वह आज शाम आ रहा है। मुझे कोई दिक्कत नहीं है।’’

 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि उसने किसी उद्देश्य के साथ ऐसा किया है। इसके पीछे कारण है।’’ शमी के टीम में शामिल होने से बंगाल की सत्र की पहली जीत दर्ज करने की उम्मीद बढ़ गई है। टीम ने अपने पहले दो मैचों में पहली पारी की बढ़त के आधार पर छह अंक जुटाए हैं। ईडन गार्डन्स की हरी पिच पर हालात तेज गेंदबाजों के अनुकूल होने की उम्मीद है।
 
तिवारी ने कहा, ‘‘वह भारत का नंबर एक टेस्ट गेंदबाज है। वह इतना स्तरीय खिलाड़ी है कि उसके बिना अभ्यास के टीम से जुड़ने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी।’’ तिवारी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कड़े दौरे पर जाने से पहले बंगाल की ओर से खेलने की इच्छा शमी ने ही जताई थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट छह दिसंबर से खेला जाएगा। 

इस मैच में केरल की मजबूत बल्लेबाजी का सामना बंगाल की तेज गेंदबाजी से होगी। टीम के पास अशोक डिंडा, इशान पोरेल, मुकेश कुमार और पदार्पण का इंतजार कर रहे अमित कुइला जैसे तेज गेंदबाज हैं। केरल के तीन बल्लेबाज मौजूदा सत्र में शतक जड़ चुके हैं जिसमें कप्तान सचिन बेबी भी शामिल हैं। सलामी बल्लेबाज जलज सक्सेना ने आंध्र के खिलाफ 133 रन की पारी खेली। वीए जगदीशन मध्यक्रम को मजबूत बनाते हैं। अपने पिछले मैच में आंध्र को हराने वाले केरल सात अंक के साथ ग्रुप बी में शीर्ष पर है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement