Saturday, April 27, 2024
Advertisement

तो इस वजह से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं बांग्लादेश के कप्तान शाकिब

बांग्लादेश ने 15 फरवरी को होने वाले पहले टी-20 मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया था जिसमें शाकिब का नाम था।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: February 12, 2018 15:48 IST
 शाकिब अल हसन- India TV Hindi
शाकिब अल हसन

ढाका: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। उनकी उंगली की चोट अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। बांग्लादेश ने 15 फरवरी को होने वाले पहले टी-20 मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया था जिसमें शाकिब का नाम था।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने शाकिब के हवाले से लिखा है, "इस मुद्दे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन डॉक्टर ने मुझसे कहा है कि इस चोट को ठीक होने में दो सप्ताह से कम का समय लगेगा। अगर ऐसा होता है तो मैं पूरी टी-20 सीरीज से बाहर हो सकता हूं।"

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हालांकि अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है। 

शाकिब की उंगली में चोट 27 जनवरी को त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में लगी थी। इसी चोट के कारण वह श्रीलंका के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement