Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

शाई होप की शतकीय पारी से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश दौरे पर दर्ज की पहली जीत

वेस्टइंडीज की इस दौरे पर यह पहली जीत है। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: December 12, 2018 10:06 IST
शाई होप- India TV Hindi
Image Source : TWITTER शाई होप

ढाका: सलामी बल्लेबाज शाई होप की नाबाद 146 रन की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने मंगलवार को बांग्लादेश को दूसरे वनडे मैच में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। वेस्टइंडीज की इस दौरे पर यह पहली जीत है। इससे पहले टीम दो टेस्ट मैच और पहले वनडे में बुरी तरह हार गयी थी। बंग्लादेश ने 50 ओवर में सात विकेट पर 255 रन बनाये। वेस्टइंडीज ने दो गेंद रहते 6 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

विकेटकीपर बल्लेबाज होप ने 144 गेंद की पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाये। उन्हें डेरेन ब्रावो (27), मार्लन सैमुअल्स (26) और कीमो पॉल (नाबाद 18) का साथ मिला।वेस्टइंडीज की टीम 39वें ओवर में 185 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद मुश्किल स्थिति में घिरी लग रही थी लेकिन होप ने कीमो पॉल के साथ सातवें विकेट के लिए 71 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी। 

होप का वनडे मैचों में यह तीसरा शतक और बेस्ट स्कोर है। दिलचस्प बात यह है कि पहली बार उनकी शतकीय पारी ने टीम को जीत दिलायी है। इससे पहले उन्होंने 2016 में जिम्बाब्वे और इसी साल भारत के खिलाफ शतक लगाया था लेकिन दोनों मैच टाई रहे थे। 

बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजूर रहमान और रूबेल हुसैन ने दो-दो जबकि मेहंदी हसन मिराज और मशरेफ मुर्तजा ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल (50), मुशफिकुर रहीम (62) और शाकिब अल हसन (65) ने अर्धशतकीय पारी खेली जिससे टीम ने सात विकेट पर 255 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। 

वेस्टइंडीज के लिए ओशाने थामस ने 54 रन देकर तीन विकेट लिये। उनके अलावा केमार रोच, पॉल, देवेन्द्र बिशू और रोवमैन पावेल को 1-1 सफलता मिली। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement