Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

अफरीदी ने भी पाकिस्तानी टीम के शर्मनाक प्रदर्शन पर माफी मांगी

अफरीदी ने अपने ट्विटर पेज पर वीडियो संदेश में कहा, मैं इसकी परवाह नहीं करता कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं लेकिन मैं पाकिस्तान की अवाम के प्रति जवाबदेह हूं। आज मैं शाहिद अफरीदी पाकिस्तान की अवाम से माफी मांगता हूं।

Bhasha Bhasha
Published on: March 30, 2016 14:24 IST
shahid afridi- India TV Hindi
shahid afridi

दुबई: कोच वकार युनूस के सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के बाद पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने T-20 क्रिकेट विश्व कप में टीम के अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाने के कारण आज देशवासियों से माफी मांगी है। अफरीदी ने अपने ट्विटर पेज पर वीडियो संदेश में कहा, मैं इसकी परवाह नहीं करता कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं लेकिन मैं पाकिस्तान की अवाम के प्रति जवाबदेह हूं। आज मैं शाहिद अफरीदी पाकिस्तान की अवाम से माफी मांगता हूं कि हम उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके जो आपने मुझसे और टीम से लगाई थी।

अफरीदी इस समय दुबई में है और स्वदेश लौटने पर उनकी कप्तान छिनना तय है। वह अपने भविष्य पर भी कोई फैसला ले सकते हैं चूंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ तौर पर कहा है कि टीम में उनकी जगह की कोई गारंटी नहीं है।

T-20 विश्व कप शुरू होने से पहले ही अफरीदी विवादों से घिर गए थे जब उन्होंने भारत में कहा था कि उन्हें और उनकी टीम को भारत में पाकिस्तान से ज्यादा प्यार मिलता है।

पाकिस्तान चार में से तीन ग्रुप मैच हारकर बाहर हो गया था । अफरीदी ने मोहाली में उनकी टीम का समर्थन करने के लिये कश्मीरियों को धन्यवाद देकर एक और विवाद को जन्म दिया था।

BCCI सचिव अनुराग ठाकुर ने यह कहकर इसकी निंदा की थी कि क्रिकेटरों को राजनीतिक बयान देने से बचना चाहिये ।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement