Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

टीम इंडिया में गिल और रहाणे को शामिल न किए जाने से नाराज हुए सौरव गांगुली, सिलेक्शन कमेटी पर उठाए सवाल

वेस्टइंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई ने रविवार, 21 जुलाई को टीम इंडिया का ऐलान किया।टीम इंडिया के चयन को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 24, 2019 10:51 IST
टीम इंडिया में गिल और...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES टीम इंडिया में गिल और रहाणे को शामिल न किए जाने से नाराज हुए सौरव गांगुली, सिलेक्शन कमेटी पर उठाए सवाल

वेस्टइंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई ने रविवार, 21 जुलाई को टीम इंडिया का ऐलान किया। टीम इंडिया के चयन को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। सौरव गांगुली ने ट्विटर पर सिलेक्शन कमेटी पर सवाल उठाए हैं। यही नहीं उन्होंने टीम में शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे के न होने पर भी हैरानी जताई है।

सौरव गांगुली ने ट्वीट में लिखा, "टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो सभी फॉर्मेट खेल सकते हैं। वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम में अजिंक्य रहाणे और शुभमन गिल को शामिल नहीं किए जाने पर हैरानी हुई।"

गांगुली ने दूसरे ट्वीट में बीसीसीआई को टैग करते हुए लिखा, "समय आ गया है कि भारतीय सिलेक्टर लय और आत्मविश्वास के लिए सभी फॉर्मेट में समान खिलाड़ियों को चुने। कुछ खिलाड़ी सभी फॉर्मेट खेलते हैं। दुनिया की बेहतरीन टीमों के पास लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। यह सभी को खुश करने को लेकर नहीं है, लेकिन देश के लिए सबसे शानदार खिलाड़ियों का चयन करना है जो लगातार प्रदर्शन कर सकें।"

गौरतलब है कि टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। इस दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:-

टेस्ट: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव। 

वनडे: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी।

टी-20: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रूनाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चहर, नवदीप सैनी। 

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement