Saturday, April 20, 2024
Advertisement

World Cup 2019: ये हैं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी, यहां भी सचिन ने मारी बाजी

आज हम आपको वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें भी सचिन ने बाजी मारी हुई है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं-

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 24, 2019 16:38 IST
World Cup 2019: Sachin Tendulkar tops the list of highest run scorrer in World Cup history- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES World Cup 2019: Sachin Tendulkar tops the list of highest run scorrer in World Cup history

वर्ल्ड कप 2019 का आगाज होने में अब बस कुछ ही समय बचा है। वर्ल्ड कप शुरु हो और सचिन तेंदुलकर की बात ना हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता। सचिन तेंदुलकर वो खिलाड़ी है जिसके नाम वर्ल्ड कप के अधिकतर रिकॉर्ड दर्ज है। बात सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने की हो या फिर वर्ल्ड कप के दौरान सबसे ज्यादा शतक यह फिर एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की सचिन तेंदुलकर सबसे आगे ही रहे हैं। आज हम आपको वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें भी सचिन ने बाजी मारी हुई है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं-

सचिन तेंदुलकर (2278 रन)

सचिन तेंदुलकर ने सबसे अधिक 6 वर्ल्ड कप खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 45 मैचों में लगभग 57 की औसत से सबसे अधिक 2278 रन बनाए हैं। इस दौरान सचिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 152 का रहा जो उन्होंने नामीबिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2003 में बनाया था। सचिन ने वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 6 शतक जड़े हैं।

रिकी पोंटिंग (1743 रन)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भले ही सचिन तेंदुलकर से कम वर्ल्ड कप खेले हो, लेकिन उन्होंने वर्ल्ड कप में मैच सचिन से अधिक खेले हैं। पोंटिंग ने वर्ल्ड कप में कुल 46 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 45 से अधिक की औसत से 1743 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप में पोंटिंग के नाम कुल 5 शतक है।

कुमार संगाकारा (1532 रन)

इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा। संगाकार ने अपने करियर में खेले 4 वर्ल्ड कप के दौरान कुल 37 मैच खेले जिसमें उन्होंने 1532 रन बनाए। संगाकारा के नाम भी वर्ल्ड कप में 5 शतक है।

ब्रायन लारा (1225 रन)

Brian Lara

Image Source : GETTY IMAGES
Brian Lara

वेस्टइंडीज के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप में कुल 34 मैच केले हैं जिसमें उन्होंने 42.24 की औसत से 1225 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 116 का रहा। लारा ने अपने करियर में कुल 5 वर्ल्ड कप खेले हैं।

एबी डी विलियर्स (1207 रन)

साउथ अफ्रीका के इस धाकड़ बल्लेबाज के नाम वर्ल्ड कप में 1207 रन। यह रन उन्होंने मात्र 23 मैच में ही बनाए हैं। वर्ल्ड कप में डी विलियर्स का औसत 63.52 का रहा जो ऊपर के चार बल्लेबाजों की तुलना में सबसे अधिक है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement