Friday, April 26, 2024
Advertisement

क्या रोहित शर्मा में इतनी हिम्मत है कि वो टीम इंडिया के लिए ये बड़ी कुर्बानी दें?

रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह पर टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: March 11, 2018 18:06 IST
रोहित शर्मा- India TV Hindi
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा एक ऐसा नाम जो लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाना जाता है, एक ऐसा नाम जिसके क्रीज पर रहने भर से बड़े से बड़ा गेंदबाज कांप उठता है। रोहित शर्मा जब तक क्रीज पर रहते हैं रन बनते नहीं, बल्कि बहते हैं। रोहित शर्मा टीम इंडिया की सबसे बड़ी मजबूती माने जाते हैं। लेकिन हाल के दिनों में टीम इंडिया की सबसे बड़ी मजबूती सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है। रोहित शर्मा अब ज्यादा देर तक क्रीज पर ठहर ही नहीं पाते। अब रोहित को कोई भी गेंदबाज आकर आउट कर देता है। ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि क्या रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए एक बड़ी कुर्बानी दे सकते हैं? क्या रोहित के अंदर बड़े फैसले लेने की हिम्मत है? आइए आपको बताते हैं कि हम आखिर किस कुर्बानी और फैसले की बात कर रहे हैं?

रोहित शर्मा देंगे कुर्बानी: दरअसल, रोहित शर्मा इस समय बेहद खराब फॉर्म में हैं और उनमें एक बड़े खिलाड़ी के तौर पर इतनी हिम्मत होनी चाहिए कि वो खुद को ड्रॉप करके अपनी बारी का इंतजार कर रहे के एल राहुल को मौका दें। रोहित रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं और वहीं, राहुल को अब तक टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में रोहित को टीम इंडिया के लिए ये बड़ी कुर्बानी देनी ही होगी।

रोहित की जगह कौन होगा कप्तान: रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर रोहित खुद को ड्रॉप करने का फैसला लेते हैं तो फिर उनकी जगह टीम का कप्तान कौन होगा। तो आपको बता दें कि फिलहाल शिखर धवन उप कप्तानी कर रहे हैं और रोहित के ड्रॉप होने के बाद वो भारत की कप्तानी कर सकते हैं। धवन बेहतरीन फॉर्म में भी हैं और इसलिए इससे टीम को काफी फायदा होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement