Friday, April 26, 2024
Advertisement

भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे से दिया गया रोहित शर्मा को आराम, सीधे ऑस्ट्रेलिया में मचाएंगे धमाल

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में चार दिवसीय मैच के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारत-ए टीम से रोहित शर्मा को आराम दिया गया है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: November 13, 2018 19:25 IST
भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे से दिया गया रोहित शर्मा को आराम- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे से दिया गया रोहित शर्मा को आराम

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में चार दिवसीय मैच के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारत-ए टीम से रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। दरअसल अभी हाल ही में समाप्त हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में बतौर कार्यवाहक कप्तान रहे रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले आराम दिया गया है। मंगलवार को बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी। रोहित को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारतीय ए टीम में चुना गया था। लेकिन अब रोहित न्यूजीलैंड नहीं जाएंगे। 

बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, "न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच के लिए चुने गए रोहित शर्मा को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने आराम करने की सलाह दी है। ये निर्णय हालिया वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। वह रोहित भारत की टी-20 टीम के साथ मुंबई से 16 नवंबर, 2018 को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।"

गौरतलब है कि भारत ने अभी हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज का टी20 सीरीज में सफाया किया था। यही नहीं रोहित ने भी दूसरे टी20 मैच में नाबाद 111 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। हालांकि अब रोहित को इसलिए भी आराम दिया गया है क्योंकि वे इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज खेलेंगे और उसके बाद उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम ए: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), के गोथम, शाहबाज नदीम, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, दीपक चहर, रजनीश गुरबानी, विजय शंकर, केएस भारत (विकेटकीपर)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement