Saturday, April 20, 2024
Advertisement

रोहित ने ऋषभ और क्रुणाल की तारीफों के बांधे पुल, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इस बल्लेबाज को बताया अहम

भारत ने मेहमान टीम को 6 विकेट से हराकर 3-0 से क्लीनस्वीप किया।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: November 12, 2018 12:50 IST
भारतीय टीम- India TV Hindi
Image Source : AP IMAGE भारतीय टीम

चेन्नई: भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शिखर धवन का फार्म में लौटना काफी महत्वपूर्ण था। वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी वनडे अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के दौरान संघर्ष करने वाले धवन ने रविवार को तीसरे और आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 62 गेंद में 92 रन की पारी खेली जिससे भारत ने मेहमान टीम को 6 विकेट से हराकर 3-0 से क्लीनस्वीप किया। 

धवन और युवा ऋषभ पंत (25 गेंद में 53 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 80 गेंद में 130 रन जोड़े जिससे भारत 182 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहा। रोहित ने मैच के बाद कहा,‘‘टीम के नजरिये और खिलाड़ियों के लिए यह जरूरी था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वे रन बनाए। शिखर वनडे सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वह बड़े स्कोर नहीं बना पा रहा था। मुझे खुशी है कि वह मैच जिताने वाली पारी खेल पाया और महत्वपूर्ण दौरे से पहले फॉर्म हासिल की।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘ऋषभ भी क्रीज पर उतरकर रन बनाने का भूखा है। यह उसके लिए शानदार मौका था। हमने पहले छह ओवर के अंदर दो विकेट गंवा दिए थे। थोड़ा दबाव भी था। वे इससे अच्छी तरह निपटे और यह मैच जिताने वाली साझेदारी थी। टीम के नजरिये से यह महत्वपूर्ण है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने रन बनाए।’’

 
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत ब्रिसबेन में 21 नवंबर को तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ होगी। रोहित ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का आगामी दौरा पूरी तरह से अलग होगा और भारत को 3-0 की जीत से आत्मविश्वास लेना चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘वहां जाकर प्रदर्शन करना हमेशा से चुनौतीपूर्ण होता है। आप जब भी वहां जाते हैं जो एक खिलाड़ी, व्यक्ति और टीम के रूप में आपकी परीक्षा होती है। ऑस्ट्रेलिया में खेल अलग तरह का होगा।’’ 

रोहित ने कहा कि मौजूदा सीरीज में भारत ने तैयारी के नजरिये से काफी चीजें अच्छी की जिसमें फील्डिंग भी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में रोहित को भी जगह मिली है लेकिन सीमित ओवरों के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह इतना आगे के बारे में नहीं सोच रहे। उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि इससे पहले काफी समय है। पहले टेस्ट मैच से पूर्व हमें टी20 अंतर्राष्ट्रीय और अभ्यास मैच खेलने हैं। मैं टेस्ट मैचों के बारे में नहीं सोच रहा। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो काफी आगे के बारे में नहीं सोचता। मैं सिर्फ वापस जाकर कुछ दिनों के ब्रेक और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया जाने और टी20 सीरीज की तैयारी के बारे में सोच रहा हूं।’’ 

रोहित ने टीम के नए खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या की तरीफ की और कहा कि उसकी तरह के निडर क्रिकेटर से भारत को फायदा होगा। टी20 सीरीज के दौरान दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी पर रोहित ने कहा,‘‘धोनी श्रीलंका में निदाहस ट्रॉफी में भी नहीं खेला था।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘धोनी का टीम में नहीं होना खलता है। उसकी मौजूदगी से ही सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि काफी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है विशेषकर युवा खिलाड़ियों का।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement