Thursday, April 25, 2024
Advertisement

ऋषभ पंत की चोट पर बीसीसीआई ने ली डॉक्टरों से सलाह

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

IANS Edited by: IANS
Published on: January 15, 2020 9:06 IST
rishabh pant, concussion, one day cricket, india australia match, cricket match, india vs australia - India TV Hindi
Image Source : BCCI.TV Rishabh Pant

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी करते हुए हेलमेट में गेंद लगी जिसके कारण वह भारत की फील्डिंग के दौरान मैदान पर नहीं उतर सके। उनको लेकर अब स्वास्थ्य विशेषज्ञ से सलाह ली गई है। उनकी जगह लोकेश राहुल ने मैच में विकेटकीपिंग की। वहीं पंत अभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।

बीसीसीआई ने बताया, "पंत को बल्लेबाजी के दौरान हेलमेट में गेंद लगी जिसके बाद वह फील्डिंग करने नहीं उतरे। उनकी जगह लोकेश राहुल ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई। पंत इस समय निगरानी में हैं।"

बोर्ड ने कहा, "वह इस समय निगरानी में हैं। उनकी प्रगति पर रातभर नजर रखी जाएगी। विशेषज्ञ से इस मसले पर चर्चा की गई है और समय के साथ इस मामले की अधिक जानकारी दी जाएगी।"

पैट कमिंस की एक गेंद पंत के बल्ले का किनारा लेकर उनके हेलमेट में जा लगी। इसी पर उन्हें सिर में चोट की आशंका हुई। पंत ने 33 गेंदों पर 28 रन बनाए। उनकी पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैच में 10 विकेट से हरा तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement