Friday, March 29, 2024
Advertisement

गेंदबाजी में दो विकेट लेने के बाद हनुमा विहारी ने भारतीय बल्लेबाजों को दी यह नसीहत

ऑलराउंडर हनुमा विहारी ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों के लिये अहम चीज यही होगी कि वे उस पिच पर अनुशासित बने रहें जो दूसरे टेस्ट के शुरूआती दिन बल्ले और गेंद के बीच अच्छे द्वंद्व के बाद तेज गेंदबाजों के लिये बेहतर हो गयी है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: December 14, 2018 19:50 IST
Hanuma Vihari- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Hanuma Vihari

पर्थ। ऑलराउंडर हनुमा विहारी ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों के लिये अहम चीज यही होगी कि वे उस पिच पर अनुशासित बने रहें जो दूसरे टेस्ट के शुरूआती दिन बल्ले और गेंद के बीच अच्छे द्वंद्व के बाद तेज गेंदबाजों के लिये बेहतर हो गयी है। पिच सुबह के सत्र में थोड़ी धीमी थी लेकिन लंच के बाद यह तेज हो गयी। भारतीय गेंदबाजों ने इससे अच्छा तालमेल बिठाते हुए छह विकेट चटकाये। विहारी ने 53 रन देकर दो विकेट हासिल किये जिससे |स्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप तक छह विकेट पर 277 रन बना लिये।

 
विहारी ने कहा,‘‘हमारे लिये अहम चीज यही है कि हम इन पहलुओं के बारे में ज्यादा नहीं सोचे। अगर यह ऊपर-नीचे होता है तो भी आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते। अगर हम अपने दिमाग से इन चीजों को बाहर ही रखेंगे तो हम सफल रहेंगे। बल्लेबाज के तौर पर हम जितना संभव हो सकते अनुशासित होने की कोशिश करेंगे जैसा कि हमने पिछले टेस्ट की दूसरी पारी में किया था।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘आपको हर गेंद को देखकर खेलना होगा। यही मायने रखता है। अगर आप पिछली गेंद के बारे में सोचोगे तो आप अगली गेंद पर ध्यान नहीं लगा पाओगे। आपको पिछली गेंद को अपने दिमाग से निकालना होगा।’’ दूसरे टेस्ट के शुरूआती दिन सामान्य शुरूआत के बाद भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी की और अब दूसरे दिन का लक्ष्य आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 320 रन तक के स्कोर पर समेटना है।
 
विहारी ने कहा, ‘‘कल पहला घंटा काफी अहम होगा। अगह हम उन्हें 320 रन से कम के स्कोर पर आउट कर देते हैं तो हम मैच में बने रहेंगे। अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो हमारे पास अच्छा मौका होगा। पहला घंटा अहम है।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘हमारी एकमात्र योजना अनुशासित होने की थी। मुझे लगता है कि हमने इस संदर्भ में बहुत अच्छा किया। सभी तीन सत्रों में हमने सचमुच अच्छी वापसी की। हमने अच्छा प्रयास किया।’’
 
भारत टेस्ट इतिहास में केवल तीसरी बार चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरा है और 14 ओवर गेंदबाजी करने वाले विहारी ने कहा कि इस मैच में कुछ ओवर करने के बाद उन्हें अपनी भूमिका समझ आ गयी। उनकी शुरूआत इतनी अच्छी नहीं रही लेकिन उन्होंने फिर कसी गेंदबाजी से मार्कस हैरिस और शॉन मार्श के दो अहम विकेट अपने नाम किये।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने थोड़ा तेज गेंदबाजी करने की कोशिश की क्योंकि मैं थोड़ा ज्यादा पिच को हिट करने की कोशिश कर रहा था ताकि उछाल मिल सके। मेरी योजना यही थी कि कसी गेंदबाजी करने की कोशिश करूं और तेज गेंदबाजों को आराम दे सकूं। मैं जानता था कि जरूरत पड़ने पर मुझे गेंदबाजी करनी होगी। मैं इसके लिये तैयार था। मैं खुश हूं कि टीम के लिये अच्छा काम कर सका।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement