Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

कूड़े के ढेर में मिला रविंद्र जडेजा का मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, एनजीओ ने किया दावा

हाल ही में सोशल मीडिया पर रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच के रूप में मिले एक लाख रुपए के चेक के रेप्लिका के कूड़े दान में मिलने की खबर तेजी से फैल रही है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: November 10, 2018 16:33 IST
Jadeja- India TV Hindi
Image Source : AP कूड़े के ढेर में मिला रविंद्र जडेजा का मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, एनजीओ ने किया दावा  

भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस समय टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत ने 2-0 की अजय बढ़त बनाई हुई है। सीरीज का तीसरा मैच बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 11 नवंबर को खेला जाना है। भारतीय आलराउंडर रविंद्र जडेजा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह तो नहीं मिली, लेकिन इसके बावजूद वो सुर्खियां बटौर रहे हैं।

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवे और आखिरी वनडे मैच में रविंद्र जडेजा ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते विंडीज टीम को 104 रनों पर समेट दिया था। उस मैच में जडेजा ने 34 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उनकी इस लाजवाब गेंदबाजी की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था।

लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच के रूप में मिले एक लाख रुपए के चेक के रेप्लिका के कूड़े दान में मिलने की खबर तेजी से फैल रही है। सोशल मीडिया पर इसकी एक तस्वीर वायरल हुई है जिसमें एक कर्माचरी यह रेप्लिका लिए हुए खड़ा है।

खबरों के मुताबिक केरल के एक एनजीओ ने दावा किया है कि यह रेप्लिका रविंद्र जडेजा का है। बताया जा रहा है कि एक कर्मचारी को स्टेडियम से कूड़ा छांटने के दौरान ये रेप्लिका मिला है।

कथित तौर पर एनजीओ ने फेसबुक पर इस फोटो को शेयर करते हुए बीसीसीआई को वतावरण के प्रति उनकी इस लापरवाही की वजह से फटकार भी लगाई है और उनसे पूछा है कि क्रिकेट मैचों के दौरान प्लास्टिक या गैर जैव-अवयव सामग्री का कम इस्तेमाल करने की बात कही है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement