Friday, April 26, 2024
Advertisement

रणजी ट्रॉफी ग्रुप B: सौराष्ट्र ने हिमाचल प्रदेश को 5 विकेट से दी शिकस्त

वैभव अरोड़ा की शानदार गेंदबाजी के बावजूद हिमाचल प्रदेश को सौराष्ट्र ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन बुधवार को पांच विकेट से हराकर पूरे छह अंक ले लिये। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: December 11, 2019 18:42 IST
RANJI TROPHY 2019-20- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES रणजी ट्रॉफी ग्रुप B: सौराष्ट्र ने हिमाचल प्रदेश को 5 विकेट से दी शिकस्त

धर्मशाला। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण करने वाले वैभव अरोड़ा की शानदार गेंदबाजी के बावजूद हिमाचल प्रदेश को सौराष्ट्र ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन बुधवार को पांच विकेट से हराकर पूरे छह अंक ले लिये। जीत के लिये 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र ने तीन विकेट कल 92 रन पर ही गंवा दिये थे। मांकड़ कल आठ रन पर खेल रहे थे जिन्होंने 78 गेंद में छह चौकों की मदद से नाबाद 47 रन बनाये। स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ज्यादा देर टिक नहीं सके और 14 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। मांकड़ ने हालांकि एक छोर संभालकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। हिमाचल के लिये रणजी ट्राफी में पदार्पण करने वाले वैभव अरोड़ा ने तीन विकेट लिये जिन्होंने पहली पारी में छह विकेट चटकाये थे।

उत्तर प्रदेश बनाम रेलवे: दिनेश मोर के शतक से रेलवे ने UP को दिया 349 रन का लक्ष्य 

मेरठ। पहली पारी में शतक से चूके दिनेश मोर के शतक से रेलवे ने दूसरी पारी में विषम परिस्थितियों से उबरते हुए रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश को 349 रन का लक्ष्य दिया। पहली पारी में 78 रन की बढ़त हासिल करने वाली रेलवे की टीम ने दूसरे दिन दूसरी पारी में 58 रन तक ही पांच विकेट गंवा दिए थे। दिनेश मोर ने इसके बाद कप्तान कर्ण शर्मा (26) के साथ छठे विकेट के लिए 68 और अमित मिश्रा (नाबाद 43) के साथ नौवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 270 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अमित ने हिमांशु सांगवान (20) साथ अंतिम विकेट के लिए 58 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। उत्तर प्रदेश की ओर से यश दयाल और शिवम मावी ने चार-चार जबकि अंकित राजपूत ने दो विकेट चटकाए। उत्तर प्रदेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 23 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल 13 जबकि अलमस शौकत 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

बड़ौदा बनाम मुंबई: शॉ के दोहरे शतक से मुंबई ने बड़ौदा पर कसा शिंकजा

वडोदरा। युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करते हुए बड़ौदा के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जमाया जिसकी मदद से मुंबई ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी के पहले मैच में अपना दबदबा बना लिया है। पहली पारी में 431 रन बनाने वाली मुंबई की टीम ने बड़ौदा को 307 रन पर आउट करके अच्छी खासी बढत बना ली। बड़ौदा की टीम अपने कल के स्कोर में छह रन ही जोड़ सकी। सलामी बल्लेबाज केदार देवधर 160 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के लिये साव ने 179 गेंद में 202 रन बनाये। इससे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 102 रन की नाबाद पारी खेली। मुंबई ने दूसरी पारी चार विकेट पर 409 रन पर घोषित करके बड़ौदा को 534 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया। आठ महीने डोपिंग मामले में प्रतिबंध झेलने के बाद लौटे साव ने मौके का पूरा इस्तेमाल किया। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और सात छक्के लगाये। साव और जय बिस्टा (68) ने पहले विकेट के लिये 190 रन जोड़े। शुभम रंजने (दो) और अजिंक्य रहाणे (नौ) सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद साव और सूर्य ने 78 रन जोड़े । सूर्य ने 70 गेंद में 12 चौकों और पांच छक्कों के साथ नाबाद 102 रन बनाये। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement