Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

डेब्यू मैच में बनाए अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड को भूलना चाहते हैं अजय रोहेरा, जानिए क्या है खास वजह

सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानने वाले रोहेरा ने विशेष साक्षात्कार में ‘भाषा’ से कहा, "मैं आने वाले मैचों में एकदम नयी शुरूआत करूंगा।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: December 09, 2018 13:58 IST
डेब्यू मैच में बनाए अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड को भूलना चाहते हैं अजय रोहेरा, जानिए क्या है खास वजह- India TV Hindi
Image Source : PTI डेब्यू मैच में बनाए अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड को भूलना चाहते हैं अजय रोहेरा, जानिए क्या है खास वजह

इंदौर। अपने डेब्यू मैच में 267 रन की लाजवाब पारी खेलकर प्रथम श्रेणी मैचों में नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाले मध्यप्रदेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज अजय रोहेरा का फिलहाल खुशी का ठिकाना नहीं है लेकिन वह अपने इस कीर्तिमान को भूलकर आगामी मैचों पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानने वाले रोहेरा ने विशेष साक्षात्कार में ‘भाषा’ से कहा, "मैं आने वाले मैचों में एकदम नयी शुरूआत करूंगा। मेरा वर्ल्ड रिकॉर्ड तो अब इतिहास की बात हो गयी। मैं इस रिकॉर्ड को जितना जल्दी भूलूंगा, उतने ज्यादा रन बना पाऊंगा।" उन्होंने कहा, "बतौर खिलाड़ी मैं चीजों को आसान रखना चाहता हूं। अगर मैं आने वाले मुकाबलों में हड़बड़ी दिखाऊंगा, तो चीजें मेरे लिये दिनों-दिन मुश्किल होती चली जायेंगी।" 

रोहेरा ने मध्यप्रदेश की तरफ से हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मैच में नाबाद 267 रन बनाये और इस तरह से अमोल मजूमदार का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने फरवरी 1994 में मुंबई की तरफ से हरियाणा के खिलाफ फरीदाबाद में अपने पदार्पण मैच में 260 रन बनाये थे। रोहेरा की पारी से मध्यप्रदेश ने यह मैच पारी और 253 रन से जीता। होलकर स्टेडियम में विश्व रिकॉर्ड का पीछा करते वक्त मन में क्या चल रहा था? इस प्रश्न पर रोहेरा ने कहा, "तब मैं केवल अपना स्वाभाविक खेल खेलने पर ध्यान दे रहा था। मैं कुछ अलग करने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहा था।" उन्होंने कहा, "क्रिकेट की दुनिया में तेंदुलकर मेरे सर्वकालिक आदर्श हैं। उनसे मुझे हमेशा प्रेरणा मिलती है।" 

इंदौर के नजदीकी कस्बे देवास से ताल्लुक रखने वाले युवा क्रिकेटर के पिता राजकुमार रोहेरा आईसक्रीम बनाने की इकाई चलाते हैं, जबकि उनकी माता प्रिया रोहेरा गृहिणी हैं। आम युवाओं की तरह रोहेरा ने भी "गली क्रिकेट" से शुरूआत की और कदम-दर-कदम आगे बढ़ते हुए इस बार मध्यप्रदेश रणजी टीम के अंतिम एकादश में जगह बनायी। 

यह बात काबिले-गौर है कि मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ ने यहां इस रणजी मुकाबले से महज तीन दिन पहले अंकित दाणे की जगह रोहेरा को टीम में शामिल किया था। तब रोहेरा कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर 23 क्रिकेट स्पर्धा में मध्यप्रदेश की टीम की अगुवाई कर रहे थे और उन्हें इस स्पर्धा में अच्छे प्रदर्शन के चलते रणजी टीम में जगह दी गयी थी। 

सुनहरे मौके को भुनाते हुए रोहेरा न केवल चयनकर्ताओं के भरोसे पर खरे उतरे, बल्कि उन्होंने अपने बल्ले से इतिहास भी रच दिया। रोहेरा ने कहा, "मेरा सपना है कि मैं आगे भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश को रणजी ट्रॉफी विजेता का पहला खिताब दिलवाने में भूमिका निभाऊं।" भारतीय राज्य के रूप में एक नवंबर 1956 को आधिकारिक वजूद में आने के बाद मध्यप्रदेश ने एक बार भी रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट नहीं जीता है। वर्ष 1998-1999 के रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में कर्नाटक से हारकर मध्यप्रदेश इस प्रतियोगिता का उपविजेता रहा था। यह इस प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement