Saturday, April 20, 2024
Advertisement

केएल राहुल के पास क्वालिटी और क्षमता है, मैं उसकी फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हूं: द्रविड़

 प्रतिबंध हटने के बाद राहुल को इंडिया ए टीम में स्‍थान दिया गया लेकिन इंग्‍लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए तीन वनडे मैचों में भी वे कुछ खास नहीं कर पाए। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: February 01, 2019 21:07 IST
केएल राहुल के पास क्वालिटी और क्षमता है, मैं उसकी फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हूं: द्रविड़- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES केएल राहुल के पास क्वालिटी और क्षमता है, मैं उसकी फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हूं: द्रविड़

कॉफी विद करण शो में महिलाओं के खिलाफ की गई अनुचित टिप्‍पणी को लेकर निलंबित हुए भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने मैदान पर वापसी तो कर ली है लेकिन उनकी फॉर्म अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। प्रतिबंध हटने के बाद राहुल को इंडिया ए टीम में स्‍थान दिया गया लेकिन इंग्‍लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए तीन वनडे मैचों में भी वे कुछ खास नहीं कर पाए। 

हालांकि केएल राहुल के फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों के बीच इंडिया ए के कोच राहुल द्रविड़ जरा भी चिंतित नहीं हैं। द्रविड़ ने कहा कि वह केएल राहुल की फॉर्म को लेकर जरा भी चिंतित नहीं है क्योंकि उन्हें राहुल के हुनर पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘उसने (केएल राहुल ने) टी20, वनडे और टेस्ट में शतक लगाए हैं और बहुत कम बल्लेबाजों का ऐसा रिकॉर्ड है। मैं उसके फार्म को लेकर चिंतित नहीं हूं।'

द्रविड़ ने कहा, "मुझे कोई संदेह नहीं है कि राहुल में क्वालिटी और क्षमता है। वह चार दिवसीय मैच खेल रहा है [लायंस के खिलाफ], और उसने साबित किया है कि वह तीनों प्रारूपों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफल हो सकता है। वह एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसके पास T20I, टेस्ट और वनडे में शतक हैं, इसलिए मुझे उसके फॉर्म के बारे में चिंता नहीं है।" बता दें कि वापसी करते हुए द्रविड़ ने भारत ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन वनडे मैचों में 13, 42 और 0 रन बनाए। हालांकि अब देखना होगा कि क्या केएल राहुल अपने प्रदर्शन की बदौलत वापस टीम में जगह बना पाते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement