Friday, March 29, 2024
Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफ़ी की हार का असर, धोनी, युवराज के भविष्य पर उठने लगे सवाल

चैंपियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल में पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक हार के बाद अब टीम इंडिया के कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: June 21, 2017 8:04 IST
yuvraj, dhoni- India TV Hindi
yuvraj, dhoni

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल में पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक हार के बाद अब टीम इंडिया के कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि आईसीसी 2019 विश्वकप से पूर्व राष्ट्रीय टीम को महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह की जगह बेहतर विकल्प तलाशने होंगे। यह जरूरी नहीं कि युवराज और धोनी को टीम से बाहर किया जाए लेकिन विश्वकप से पूर्व उनके विकल्प तैयार किए जाना जरूरी है। द्रविड़ ने कहा,‘चयनकर्ताओं और प्रबंधकों को इस बात का निर्णय करना होगा।’ द्रविड़ ने कहा कि टीम प्रबंधन को एक सही रोड मैप तैयार करना होगा और इस बात पर विचार करना होगा कि क्या विश्वकप की टीम में इन दो खिलाड़ियों के लिए जगह होगी या फिर आप उपलब्ध प्रतिभाओं को परखना चाहते हैं।’

भारतीय टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ अजीत अगरकर ने भी मंगलवार को युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी के 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप टीम में बने रहने पर सवालिया निशाना लगाया है। 

हाल ही में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार के बाद इन दो सीनियर खिलाड़ियों की आलोचना हुई थी और टीम में बने रहने पर सवाल भी खड़े हुए थे। 

अगरकर का मानाना है कि इन दो खिलाड़ियों की मौजूदगी मध्य क्रम में खासकर चौथे और पांचवें नंबर पर टीम के लिए सोचने का विषय है। क्रिकइंफो ने अगरकर के हवाले से लिखा है, "मैं नहीं मानता हूं कि युवराज और धोनी को चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।"

उन्होंने कहा, "मैं यह बात फाइनल की वजह से नहीं कह रहा हूं। शीर्ष के तीन बल्लेबाजों पर काफी दबाव है। युवराज नंबर चार की अपेक्षा निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं जहां वह खुलकर बल्लेबाजी कर सकें।"

केदार जाधव को नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए अगरकर ने कहा कि युवराज और धोनी के रहते वह इसी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं क्योंकि टीम प्रबंधन इस बात को लेकर निश्चित नहीं है कि इन दोनों के अलावा अगर और कोई नंबर चार या पांच पर आता है तो मुश्किल हालात में टीम को बचा सकता है। 

अगरकर ने कहा, "चार और पांच नंबर काफी अहम है। विराट कोहली छठे बल्लेबाज के साथ खेल रहे हैं। आपके पास हार्दिक पांड्या हैं जिनके पास गेंद को मारने की अच्छी ताकत है। रवींद्र जडेजा भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके बाद भी आप छठे बल्लेबाज के साथ खेल रहे हैं। इसका मतलब है कि आप अपने चौथे या पाचंवें नंबर के बल्लेबाजों को लेकर आश्वस्त नहीं हो।"

उन्होंने कहा, "धोनी और युवराज महान हैं इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन यह चार और पांच नंबर पर 2019 विश्व कप टीम में फिट बैठते हैं कि नहीं इस पर विराट को सोचना पड़ेगा।"

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement