Friday, April 26, 2024
Advertisement

पंचाल और भरत की पारियों के दम पर इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ मजबूत स्थिति में भारत ए

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब फार्म में रहे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल कल के स्कोर में एक रन जोड़ कर 89 के स्कोर पर आउट हो गये। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: February 09, 2019 22:52 IST
पंचाल और भरत की पारियों के दम पर इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ मजबूत स्थिति में भारत ए- India TV Hindi
Image Source : @PKPANCHAL9/TWITTER पंचाल और भरत की पारियों के दम पर इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ मजबूत स्थिति में भारत ए

वायनाड (केरल)। प्रियांक पंचाल (206) के दोहरे शतक के बाद विकेटकीपर कोना भरत (139 गेंद में 142 रन) की तेज तर्रार शतकीय पारी के दम पर भारत ए ने पहले अनाधिकृत टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां इंग्लैंड लायन्स (ए टीम) के खिलाफ पहली पारी छह विकेट पर 540 रन पर घोषित की। 

इस चार दिवसीय मैच में इंग्लैंड लायन्स ने पहली पारी में 340 रन बनाये थे जिससे भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 200 रन की बढ़त मिली। 

भारत ए ने दिन की शुरूआत 219 रन पर एक विकेट से की लेकिन इंग्लैंड की टीम को जल्द ही सफलता मिल गयी। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब फार्म में रहे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल कल के स्कोर में एक रन जोड़ कर 89 के स्कोर पर आउट हो गये। उन्होंने पंचाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 174 रन की साझेदारी की। पंचाल ने 313 गेंद की मैराथन पारी में 11 चौके और आठ छक्के लगाये। 

कप्तान अंकित बावने (एक) और रिकी भुई (16) इस मौके का फायदा नहीं उठा सके। इसके बाद पंचाल को भरत का साथ मिला और दोनों ने 196 रन की साझेदारी की। भरत ने अपनी पारी में 11 चौके लगाये। 

जैक चैपल इंग्लैंड लायन्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट चटकाए। इंग्लैंड लायन्स ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिये हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement