Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

अपनी ही टीम के सबसे महंगे बिकने वाले इस खिलाड़ी को प्रीति जिंटा ने बताया बैकअप प्लेयर

प्रीति ने कहा, ‘‘वरुण रहस्यमयी गेंदबाज है जो ज्यादा नहीं खेला है। इसके अलावा वह बैकअप स्पिनर है जो टीम को मजबूती देगा।''

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: December 28, 2018 6:48 IST
प्रीति जिंटा- India TV Hindi
प्रीति जिंटा

नयी दिल्ली: आईपीएल नीलामी में वरुण चक्रवर्ती पर लगी 8 करोड़ 40 लाख की बोली ने सबको हैरान किया लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालिक प्रीति जिंटा ने तमिलनाडु के इस स्पिनर को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट और कप्तान रविचंद्रन अश्विन का ‘बैकअप’ करार दिया। आने वाले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की कमान अश्विन के हाथों में होने की पुष्टि करते हुए प्रीति ने वरुण के लिए इतनी भारी भरकम राशि खर्च करने का कारण बताया।

प्रीति ने कहा, ‘‘वरुण रहस्यमयी गेंदबाज है जो ज्यादा नहीं खेला है। इसके अलावा वह बैकअप स्पिनर है जो टीम को मजबूती देगा। किंग्स इलेवन पंजाब हमेशा से ऐसी प्रतिभा को मौका देना चाहता है जिसे ज्यादा से ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला हो और वरुण हमारे लिए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट​ है। मुझे लगता है कि कोच माइक हेसन के देखरेख में वह और सीखेगा और टीम की सफलता में योगदान देगा।’’ 

प्रीति को खुशी है कि किंग्स इलेवन की टीम उन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ पाई जिनकी कमी मैनेजमेंट ने पिछले साल महसूस की थी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने 2019 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए काफी विचार विमर्श के बाद रणनीति बनाई। वह ऐसे खिलाड़ियों को चुनना चाहते थे जो कमियों को पूरा कर सकें और बेहतरीन टीम तैयार कर सकें।’’

प्रभ सिमरन सिंह जैसे किशोर को रणजी ट्रॉफी खेले बिना ही डेढ़ करोड़ रुपये का अनुबंध मिला लेकिन प्रीति ने कहा कि अगर कोई टैलेंटिड है तो उसका समर्थन किया जाना चाहिए।

आम चुनाव के साथ तारीखों के टकराव पर आईपीएल को दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरिक करने की संभावना पर प्रीति ने कहा कि उनकी टीम किसी भी चुनौती के लिए तैयार है।उन्होंने कहा, ‘‘हम अतीत (2009 में दक्षिण अफ्रीका और 2014 में यूएई में) में इस तरह की स्थिति का सामना कर चुके हैं और आने वाले सीजन में भी इसके लिए तैयार हैं।’’ 

प्रीति ने कहा कि टीम का संतुलन और संयोजन इस तरह का है कि वे भारत या किसी दूसरे देश में समान क्षमता के साथ खेल सकते हैं और नतीजे दे सकते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement