Friday, March 29, 2024
Advertisement

अधिकारी का दावा, आईसीसी बैठक में भारत का जवाब देने के लिये तैयार है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

दुबई में बुधवार से शुरू होने वाली आईसीसी की तिमाही बैठक में इस मसले पर चर्चा होगी। पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनि, महाप्रबंधक वसीम खान और सीओओ सुभान अहमद विभिन्न बैठकों और कार्यशालाओं में भाग लेने के लिये अभी दुबई में हैं।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: February 27, 2019 10:18 IST
अधिकारी का दावा, आईसीसी बैठक में भारत का जवाब देने के लिये तैयार है पीसीबी - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES अधिकारी का दावा, आईसीसी बैठक में भारत का जवाब देने के लिये तैयार है पीसीबी 

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दावा किया है कि अगर भारत पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के मद्देनजर मैनचेस्टर में 16 जून को होने वाले विश्व कप मैच का बहिष्कार करने का फैसला करता है तो वह इसका जवाब देने के लिये तैयार है। 

दुबई में बुधवार से शुरू होने वाली आईसीसी की तिमाही बैठक में इस मसले पर चर्चा होगी। पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनि, महाप्रबंधक वसीम खान और सीओओ सुभान अहमद विभिन्न बैठकों और कार्यशालाओं में भाग लेने के लिये अभी दुबई में हैं। 

पीसीबी अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान का मानना है कि अगर भारत वाकओवर देना चाहता है तो वह इस पर कुछ नहीं कर सकता है। लेकिन इससे सवाल पैदा होगा कि अगर दोनों देश क्वालीफाई कर जाते हैं और फिर नाकआउट चरण में मिलते हैं तो फिर क्या होगा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement