Friday, March 29, 2024
Advertisement

हर मामले में वेस्टइंडीज से बेहतर रहा पाकिस्तान: सरफराज अहमद

पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई हालिया टी-20 सीरीज में पाकिस्तान टीम उनसे हर क्षेत्र में बेहतर थी। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 से करारी शिकस्त दी थी।

IANS IANS
Published on: September 29, 2016 19:48 IST
Sarfaraz Ahmed | File Photo: AP- India TV Hindi
Sarfaraz Ahmed | File Photo: AP

अबू धाबी: पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई हालिया टी-20 सीरीज में पाकिस्तान टीम उनसे हर क्षेत्र में बेहतर थी। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 से करारी शिकस्त दी थी। सरफराज ने कहा, ‘हमने कभी नहीं सोचा था कि हम 3-0 से सीरीज जीतेंगे। वह विश्व विजेता टीम है। वह काफी मजबूत और चतुर टीम भी है।’

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पाकिस्तानी टी20 टीम के कैप्टन ने बताया, ‘मेरी टीम ने जिस तरह से मेहनत की मैं उसके लिए उनकी तारीफ करता हूं। उमस के अलावा कई और कारण होने के बावजूद खिलाड़ियों ने अपना आत्मविश्वास नहीं खोया। अगर आप मैदान पर देखेंगे को हमारी टीम उनसे बेहतर थी।’ उन्होंने कहा, ‘हमने फील्डिंग अच्छी की, गेंदबाजी अच्छी की और कुछ अच्छे कैच भी पकड़े। इसलिए श्रेय पूरी टीम को जाता है।’

सरफराज ने कहा, ‘वास्तव में यह एक नई टीम बनाने की तरफ पहला कदम है। यदि हम अच्छी टीम बनना चाहते हैं तो हमें निरंतरता लानी होगी। जूनियर और सीनियर दोनों ही खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और यह एक अच्छी टीम की निशानी है।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement