Friday, March 29, 2024
Advertisement

विश्व कप 2019, पाकिस्तान बनाम द.अफ्रीका हाइलाइट्स: सोहेल (89) की धमाकेदार पारी के बाद शादाब (3/50) और वहाब (3/46) की घातक गेंदबाजी, पाक ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से हराया

लाइव क्रिकेट स्कोर पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, विश्व कप 2019 मैच 30: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने यहां ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी आईसीसी विश्व कप मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 23, 2019 23:26 IST
लाइव क्रिकेट स्कोर  पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव मैच स्कोर, क्रिकेट लाइव स्कोर, पाकिस्तान बनाम- India TV Hindi
Image Source : AP लाइव क्रिकेट स्कोर  पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव मैच स्कोर, क्रिकेट लाइव स्कोर, पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीकालॉर्ड्स लंदन क्रिकेट लाइव स्कोर अपडेट, वर्ल्ड कप से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें इंडिया टीवी हिंदी पर.  

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यहां लॉर्डस स्टेडियम में रविवार को खेले गए विश्व कप-2019 के मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से हराया। टूर्नामेंट में यह पाकिस्तान की दूसरी जीत है। इससे पहले, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मात दी थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 259 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक रन कप्तान फाफ डु प्लेसिस (63) ने बनाए। इसके अलावा, क्विंटन डी कॉक ने 47 रनों का योगदान दिया। आंदिले फेहुलक्वायो 46 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान और वहाब रियाज ने तीन-तीन विकेट लिए। मोहम्मद आमिर को दो और शाहीन अफरीदी को एक विकेट मिला। 

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका हाइलाइट्स

PAK 308/8 (50.0)

RSA 259/9 (50.0)*

11:04 PM सोहेल (89) की धमाकेदार पारी के बाद शादाब (3/50) और वहाब (3/46) की घातक गेंदबाजी, पाक ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से हराया

10:51 PM  48वें ओवर की दूसरी गेंद पर वहाब रियाज ने द.अफ्रीका को दिया 9वां झटका, लुंगी एनगिडी 1 रन पर बोल्ड

10:46 PM चौका! ओवर की दूसरी गेंद पर फेलुक्वायो ने प्वॉइंट की दिशा में जड़ा चौका, पहुंचे 33 के निजी स्कोर पर।

10:44 PM द.अफ्रीका को अब 18 गेंदों पर 70 रनों की जरूरत है। 48वां ओवर डालेंगे मोहम्मद आमिर।

10:43 PM आउट! 239 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का 8वां विकेट गिरा, रबाडा 3 रन बनाकर आउट

10:40 PM चौके! 46वें ओवर में फेलुक्वायो ने आमिर को दो लगातार चौके जड़े। 

10:31 PM आउट! हार की कगार पर दक्षिण अफ्रीका, क्रिस मोरिस के रूप में लगा सातवां झटका। क्रिस मोरिस 16 रन बनाकर आउट। वहाब रियाज ने झटका पहला विकेट। 

10:20 PM आउट! 192 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट गिरा, डेविड मिलर 31 रन बनाकर बोल्ड

10:10 PM आउट! 189 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का पांचवां विकेट गिरा, वैन डार डुसैं 36 रन बनाकर आउट।

9:22 PM आउट! पारी का 30वां ओऴर लेकर आए आमिर ने दिलाई पाकिस्तान को चौथी सफलता, डुप्लेसिस 63 रन पर आउट

9:13 PM 28वें ओवर की दूसरी गेंद पर दुसें ने लगाया चौका। लॉन्ग ऑफ पर आमिर ने छोड़ा कैच।

9:05 PM 25 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 105/3, अब उन्हें 150 गेंदों पर 203 रन की जरूरत है।

8:55 PM 23वें ओवर की दूसरी गेंद पर डुप्लेसिस ने लिए दो रन और इसी के साथ द.अफ्रीका के पूरे हुए 100 रन।

8:45 PM 20वां ओवर लेकर आए शादाब की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए डिकॉक, बनाए 47 रन। शादाब का ये वनडे क्रिकेट में 50वां विकेट है। एडन मार्क्रम बल्लेबाजी करने आए।

8:40 PM 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर इस बार डिकॉक ने प्वॉइंट की दिशा में जड़ा चौका और अगली ही गेंद पर उन्होंने फाइन लेग की दिशा में जड़ दिया छक्का। डिकॉक अब 46 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। 

8:31 PM 17 ओवर के बाद द.अफ्रीका का स्कोर 73/1, डिकॉक 34 और डुप्लेसिस 36 रन बनाकर मौजूद।

8:27 PM छक्का! 16वां ओवर लेकर आए शादाब की तीसरी गेंद पर डिकॉक ने स्लॉग स्वीप की मदद से जड़ दिया शानदार छक्का। डिकॉक 31 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

8:19 PM 14वां ओवर लेकर आए इमाद का डिकॉक ने कवर के ऊपर से छक्का लगाकर किया उनका स्वागत।

8:18 PM 13वें ओवर से आए मात्र दो ही रन। पाकिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी के आगे द.अफ्रीका कुछ भी नहीं कर पा रहा है।

8:13 PM 12वें ओवर की चौथी गेंद पर इस बार डिकॉक ने खोले अपने हाथ और जड़ दिया शानदार चौका।

8:08 PM 11वां ओवर डालने आए शाहीन की तीसरी गेंद पर डुप्लेसिस ने लगाया शानजा चौका, पहुंचे 28 के निजी स्कोर पर।

8:02 PM  साउथ अफ्रीका की धीमी शुरुआत, पहले पावरप्ले में बनाए 38 रन

7:29 PM आउट! पारी का दूसरा ओवर लेकर आए आमिर ने पहली ही गेंद पर अमला को दो के निजी स्कोर पर किया आउट। अंपायर ने नॉट आउट दिया, लेकिन डीआरएस की मदद से पाकिस्तान को मिली सफलता।

7:25 PM पहले ओवर से आए 4 रन।

7:24 PM ओवर की दूसरी ही गेंद पर वहाब रियान ने मिड ऑन पर छोड़ा क्विंटन डिकॉक का कैच।

7:22 PM बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे द.अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और क्विंटन डिकॉक, गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे मोहम्मद हफीज।

6:51 PM हैरिस सोहेल (89) और बाबर आजम (69) की अर्धशतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 309 रनों का लक्ष्य, एन्गिडी ने झटके तीन विकेट

6:48 PM आउट! 207 के स्कोर पर पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा, लुंगी ने हैरिस सोहेल (89) को किया आउट। 

6:46 PM आउट! 204 के स्कोर पर पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा, लुंगी ने वहाब रियाज को किया बोल्ड।

6:44 PM चौका! हैरिस सोहेल के बल्ले से निकला एक और धमाकेदार चौका। 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर रबाडा को चौका जड़ा।

6:38 PM आउट! 295 के स्कोर पर पाकिस्तान का 5वां विकेट गिरा, इमाद वसीम 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट। लुंगी एन्गिडी की गेंद पर ड्युमिनी ने लपका कैच। 

6:36 PM चौका! इमाद वसीम ने इस बार लुंगी को स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड चौका जड़ा। पाकिस्तानी बल्लेबाज बेखौफ होकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

6:31 PM चौका! इमाद वसीम ने रबाडा को फाइन लेग पर चौका जड़ा। 

6:27 PM इमाद वसीम और हैरिस सोहेल के बीच 26 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

6:26 PM छक्का! 46वां ओवर लेकर आए लुंगी को दूसरी ही गेंद पर हैरिस सोहेल ने जड़ा छक्का।

6:23 PM चौका! हैरिस सोहेल विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। थर्डमैन पर क्रिस मोरिस को जड़ा चौका। कंट्रोल में नहीं थे सोहेल लेकिन फिर भी चार रन मिलेंगे।

6:19 PM चौका! छक्के के बाद सोहेल ने एंडिले फेहलुकवायो को जड़ा चौका। इस 44वें ओवर से पाकिस्तान के लिए 16 रन आए। 

6:18 PM छक्का! हैरिस सोहेल ने एंडिले फेहलुकवायो को जड़ा लॉन्ग ऑफ पर छक्का। 

6:18 PM चौका! इमाद वसीम ने एक्स्ट्रा कवर पर चौका जड़ा। बता दें कि वसीम अपने कप्तान सरफराज से पहले बल्लेबाजी करने आए हैं। 

6:14 PM फिफ्टी! हैरिस सोहेल ने 38 गेंदों में जड़ा वनडे करियर का 11वां अर्धशतक, लगाए 6 चौके और एक छक्का। 42.5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 241/4

6:12 PM चौका! हैरिस सोहेल को लेग बाई के चार रन मिलेंगे। 

6:05 PM 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में 69 के निजी स्कोर पर आउट हुए बाबर आजम। पाकिस्तान को लगा चौथा झटका।

5:52 PM चौका! ताहिर लेकर आए पारी का 39वां ओवर और हारिस ने पहली ही गेंद पर जड़ दिया शानदार चौका। पिछली तीन गेंदों पर पाकिस्तान को तीन बाउंड्री मिल चुकी हैं।

5:49 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर बाबर ने थर्डमैन की दिशा में और आखिरी गेंद पर फाइन लेग की दिशा में जड़े दो लगातार चौके। इन्हीं रन की मदद से पाकिस्तान का स्कोर 200 के पार भी पहुंचा।

5:41 PM चौका! हैरिस के बल्ले से निकला ये तीसरा चौका। क्रिस मोरिस को जड़ा शानदार चौका। 

5:39 PM फिफ्टी! बाबर आजम ने 61 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, पाकिस्तान का स्कोर 200 के करीब। बाबर आजम की वर्ल्ड कप में ये दूसरी फिफ्टी है। 

5:36 PM छक्का! हैरिस सोहेल धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। रबाडा को इस बार जड़ा एक लंबा छक्का। डीप बैकवर्ड प्वाइंट के ऊपर से जड़ा छक्का। 

5:35 PM चौका! इस बार हैरिस सोहेल ने रबाडा को लॉन्ग ऑन पर बेहतरीन कवर ड्राइव जड़ी।

5:33 PM चौका! 34वें ओवर की 5वीं गेंद पर बाबर आजम ने मार्करम को चौका जड़ा। 

5:26 PM चौका! हैरिस सोहेल के बल्ले से निकला एक बेहद ही खूबसूरत चौका। राबाडा को स्वीपर कवर पर जड़ा चौका। 

5:13 PM आउट! 143 के स्कोर पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, मोहम्मद हफीज 20 रन बनाकर आउट। एडन मार्करम ने अपने दूसरे ही ओवर में हफीज को LBW आउट किया। 

5:07 PM 28वां ओवर एडन मार्करम ने कराया और अपने पहले ओवर में उन्होंने केवल दो रन दिए।

4:53 PM छक्का! मोहम्मद हफीज ने इमरान ताहिर की एक खराब फुलटॉस गेंद पर जड़ा फ्लैट छक्का। 

4:51 PM चौका! फेलुकवायो की गेंद पर बाबर आजम ने जड़ा चौका। आजम अच्छी लय में दिख रहे हैं। दूसरे छोर से मोहम्मद हफीज भी सिंगल में डील कर रहे हैं। 

4:42 PM चौका! एक के बाद एक बाबर आजम के बल्ले से निकला लगातार दूसरा चौका। इस बार लुंगी एन्गिडी को स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड चौका जड़ा।

4:42 PM चौका! बाबर आजम के बल्ले से निकला दूसरा चौका। लुंगी एन्गिडी को डीप मिड विकेट पर चौका जड़ा।

4:36 PM आउट! ताहिर ने झटका दूसरा विकेट, इमाम उल हक 44 रन बनाकर आउट, 98 के स्कोर पर पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा। ताहिर ने अपनी ही गेंद पर इमाम को कॉट एंड बोल्ड किया। एक हाथ से लिया एक बेहद अद्भुत कैच।

4:30 PM चौका! बाबर आजम के बल्ले से निकला पहला चौका। क्लास शॉट! लुंगी एन्गिडी को जड़ा चौका।

4:18 PM चौका! इमाम उल हक ने क्रिस मोरिस को शानदार कवर ड्राइव लगाई। 

4:12 PM आउट! इमरान ताहिर ने दिलाई दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता, फखर जमान 44 रन बनाकर आउट। ताहिर की गेंद पर स्कूप शॉट खेलना चाहते थे जमान लेकिन खेल नहीं पाए और स्लिप में खड़े फील्डर ने कीपर के पीछ आकर एक आसान सा कैच लपका।

4:08 PM चौका! काफी देर बाद पाकिस्तान के लिेए कोई बाउंड्री आई। फखर जमान ने इमरान ताहिर को चौका जड़ा।

3:54 PM चौका! इस बार फखर जमान ने क्रिस मोरिस को बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर चौका जड़ा। इससे पहले वाली गेंद पर इमरान ताहिर ने कैच लपकने की अच्छी कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथ को छूते हुए ग्राउंड में टच हो गई और थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया।

3:48 PM 10 ओवर में पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए 58 रन बनाए। फखर जमान और इमाम उल हक शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

3:35 PM चौका! इमाम ने इस बार थर्डमैन पर चौका जड़ा। हालांकि इस बार भाग्यशाली रहे इमाम और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े खिलाड़ी के बीच से निकल गई। 

3:31 PM चौका! गेंदबाजी के लिए क्रिस मोरिस को इमाम उल हक ने जड़ा चौका।

3:26 PM छक्का! पाकिस्तानी पारी का पहला छक्का। फखर जमान ने लुंगी एन्गिडी को जड़ा धमाकेदार छक्का।

3:18 PM चौका! चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर भी इमाम ने लुंगी को एक और धमाकेदार चौका जड़ा। इस ओवर से 12 रन आए।

3:13 PM चौका! चौथा ओवर लेकर आए लुंगी एन्गिडी को इमाम ने लगातार दो चौके जड़े। दोनों ही खूबसूरत शॉट थे। आज पाकिस्तानी ओपनर लय में दिख रहे हैं।

3:08 PM दूसरे ओवर में एंडिले फेहलुकवायो ने दिए 4 रन। 

3:03 PM पहले ओवर में रबाडा की तीसरी गेंद पर फखर जमान ने ऑफ साइड में मारा शानदार चौका, ओवर से आए 5 रन।

3:00 PM: पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक और फखर जमान उतरे मैदान पर, साउथ अफ्रीका से रबाडा के हाथों में गेंद 

2:30 PM: पाकिस्तान ने जीता टॉस चुनी बल्लेबाजी। 

पाकिस्तान प्लेयिंग 11- इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (w / c), इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी।

साउथ अफ्रीका प्लेयिंग 11- क्विंटन डी कॉक (w), हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस (c), एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर।

02:00PM टॉस, भारतीय समयानुसार दोपहर 02:30 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:- 

पाकिस्तान- इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (w/c), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, हारिस सोहेल, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी मोहम्मद हसनैन।

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (w), हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस (c), एडेन मार्करम, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर, जीन पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, बेहरेन हेंड्रिक्स, तबरेज़ शम्सी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement