Friday, March 29, 2024
Advertisement

यासिर शाह ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, तोड़ा 82 साल पुराना रिकॉर्ड

यासिर शाह ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यासिर शाह ने 82 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 06, 2018 12:36 IST
Yasir Shah becomes quickest to get 200 tests wickets- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Yasir Shah becomes quickest to get 200 tests wickets

पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज यासिर शाह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में विश्व रिकॉर्ड बना डाला। यासिर शाह के नाम अब सबसे कम मैचों में 200 टेस्ट विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। यासिर शाह ने 82 साल पुराने क्लैरी ग्रिमेट के रिकॉर्ड को तोड़कर इस पर अपना नाम लिखवाया लिया है। शाह से पहले क्लैरी ग्रिमेट ने साल 1936 में सिर्फ 36 टेस्ट मैचों में 200 टेस्ट विकेट झटके थे। जो कि 82 साल तक क्रिकेट जगत पर छाया रहा।

अब यासिर शाह ने महज 33 टेस्ट मैचों में 200 विकेटों का आंकड़ा छूकर इस विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम लिखवा लिया। यासिर शाह ने 4 साल, 42 दिनों में इस कारनामे को अंजाम दिया है। वहीं, क्लैरी ने 10 साल, 353 दिनों में इस उपलब्धि को अपने नाम किया था। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो पहले पर शाह, दूसरे पर क्लैरी ग्रिमेट, तीसरे पर भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन (37 टेस्ट मैच), चौथे पर डेनिस लिली (38 टेस्ट), पांचवें पर वकार यूनिस (38 टेस्ट) हैं। यासिर शाह के टेस्ट करियर की बात करें तो यासिर ने अब तक 33 टेस्ट मैचों में 27.94 की औसत से 200* विकेट हासिल किए हैं। यासिर ने पारी में पांच विकेट 16 बार और मैच में 10 विकेट 3 बार लिए हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम की हालत बेहद पतली नजर आ रही है। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 348 रन बनाकर अच्छी-खासी बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने कीवी टीम के 56 रन पर 3 विकेट गिरा दिए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement