Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

कोहली के कदरदानों में शामिल हुआ ये दिग्गज पाकिस्तानी कप्तान, बोला सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे कोहली

वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय कोहली का कद इतना विराट हो गया है कि हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है। कोहली ना सिर्फ बतौर बल्लेबाज मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं बल्कि बतौर कप्तान भी वो टीम इंडिया को बखूबी लीड कर रहे हैं।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: December 24, 2017 17:17 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
विराट कोहली

कराची: वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय कोहली का कद इतना विराट हो गया है कि हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है। कोहली ना सिर्फ बतौर बल्लेबाज मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं बल्कि बतौर कप्तान भी वो टीम इंडिया को बखूबी लीड कर रहे हैं। इसी के चलते उनके कदरदानों की लिस्ट में इजाफा होता जा रहा है और अब इसी फेहरिस्त में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का नाम भी जुड़ गया है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली आने वाले वर्षों में बल्लेबाजी के सभी रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं। वकार ने कहा,‘‘कोहली जिस तरह अपनी फिटनेस को को बनाए रखते हैं और जिस एकाग्रता तथा कौशल के साथ खेल का लुत्फ उठाते हैं उससे मुझे लगता है कि आने वाले वर्षों में वह बल्लेबाजी के सभी रिकार्ड तोड़ देंगे।’’ 

पिछले साल पाकिस्तान का मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने वाले इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि कोहली समकालीन क्रिकेट के सर्वोच्च प्रतिभावान खिलाड़ी है। 

अपने समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के बारे में बात करते हुये वकार ने कहा कि पिछले एक दशक में क्रिकेट में काफी बदलाव आया है लेकिन कोहली की फिटनेस के प्रति प्रतिबद्धता और बल्लेबाजी कौशल में सुधार को देखते हुए उन्होंने शीर्ष पर रखा है। 

वकार ने कहा,‘‘ जिस तरह मैं उन्हें देख रहा हूं, वह बल्लेबाजी के बहुत सारे रिकार्ड अपने नाम करेंगे।’’ 

क्रिकेट के दो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की तुलना पर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने भारतीय खिलाड़ी को बेहतर बताया। 

उन्होंने कहा,‘‘मैंने तेंदुलकर के खिलाफ काफी खेला है। उन्होंने हमारे खिलाफ पदार्पण किया था। एक पेशेवर के तौर पर मैंने उन्हें कई वर्षों तक देखा है और मैंने वैसा प्रतिबद्ध खिलाड़ी नहीं देखा है। जिन बल्लेबाजों को मैंने गेंदबाजी की है उनमें वह सर्वश्रेष्ठ थे और उनके खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होता है।’’ 

उन्होंने कहा कि लारा नैसर्गिक प्रतिभावान खिलाड़ी थे और जब उनका दिन होता था तो वह काफी खतरनाक होते थे। वकार ने कहा कि कप्तान और कोच के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कभी अनुशासन पर समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा मानता हूं कि क्रिकेट में जब तब आप अनुशासित नहीं होंगे आपकी प्रतिभा टीम के लिये किसी काम की नहीं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement