Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

बाबर, शादाब के दम पर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ किया, 3-0 से जीती टी-20 सीरीज

बाबर आजम के अर्धशतक और लेग स्पिनर शादाब खान के तीन विकेट की मदद से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 33 रन से हराकर तीन मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज 3-0 से जीत ली।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 29, 2018 11:31 IST
 पाकिस्तान ने...- India TV Hindi
 पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 33 रन से हराकर तीन मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज 3-0 से जीत ली। (PCB Twitter)

दुबई: सलामी बल्लेबाज बाबर आजम के अर्धशतक और लेग स्पिनर शादाब खान के तीन विकेट की मदद से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 33 रन से हराकर तीन मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज 3-0 से जीत ली। आजम ने 40 गेंद में 50 रन बनाये जिसकी मदद से पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 150 रन बनाये। इसके बाद शादाब ने 19 रन देकर तीन विकेट लिये जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.1 ओवर में 117 रन पर आउट हो गई। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की किसी सीरीज में पहली बार पाकिस्तान ने सारे मैच जीते हैं। सितंबर 2016 में कप्तान बने सरफराज खान की अगुवाई में यह उसकी 10वीं सीरीज में जीत है। 

टी20 क्रिकेट में नंबर एक टीम पाकिस्तान ने अबु धाबी में 66 और दुबई में 11 रन से जीत दर्ज की थी। 

पहले मैच में 89 रन पर आउट हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया। मिचेल मार्श (21), बेन मैकडरमोट (21) और एलेक्स कारे (20) को छोड़कर कोई अच्छी शुरूआत भी नहीं कर सका। कप्तान आरोन फिंच एक रन बनाकर आउट हुए जबकि क्रिस लिन 15 और ग्लेन मैक्सवेल चार रन ही बना सके।

 
इससे पहले आजम और साहिबजादा फरहान ने पाकिस्तान को अच्छी शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 99 रन जोड़े जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में पाकिस्तान की सबसे बड़ी साझेदारी थी। इसके बाद मोहम्मद हफीज ने 20 गेंद में नाबाद 32 रन बनाये। 

अब पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड से तीन टी20, तीन वनडे और तीन टेस्ट खेलेगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement