
दुबई: सिदरा अमीन (52) की बेहतरीन पारी के दम पर पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे मैच में चार विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 159 रनों पर ही ढेर हो गई। इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने 47.2 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
🇵🇰 @kainatimtiaz16 shares her joy after Pakistan defeated West Indies in a Women's ODI series for the first time today in Dubai! #PAKvWI pic.twitter.com/S1RfzzpOrl
— ICC (@ICC) February 11, 2019
पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज अमीन ने बेहतरीन पारी खेल टीम को जीत के करीब पहुंचाया। वह 128 के कुल स्कोर पर टीम के चौथे विकेट के रूप में आउट हुईं। उन्होंने 107 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए।
उनसे पहले पाकिस्तान ने नाहिदा खान (15), जावेरिया खान (24), बिस्माह मारूफ (5) के विकेट खो दिए थे। इनके अलावा निदा दार ने 26 और आलिया रियाज ने पांच रन बनाए। कायनात इम्तियाज और सना मीर 12-12 रन बनाकर नाबाद लौटीं।
Pakistan Women make history with their first ODI series triumph against the West Indies! 🇵🇰🏆#PAKvWI #ShotOfTheDay pic.twitter.com/shX3drii0n
— ICC (@ICC) February 11, 2019
इससे पहले, वेस्टइंडीज की टीम लगातार विकेट खोने के कारण सम्मानजनक स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकी। उसके लिए कप्तान साराह टेलर ने सबसे अधिक 52 रन बनाए। डिएंड्रा डोटिन ने 28 रन बनाए। शैमेन कैम्पबेल ने 26 रनों की पारी खेली।
पाकिस्तान के लिए डायना बेग और नाशरा संधू ने तीन-तीन विकेट लिए।