Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

10 साल के सबसे खराब दौर में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट, शतक को तरसे बल्लेबाज

आपको जानकर हैरानी होगी कि जो ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर किसी भी विदेशी टीम को तहस नहस कर देती थी वो ऑस्ट्रेलिया 10 साल के सबसे खराब दौर में पहुंच गई है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 29, 2018 9:38 IST
10 साल के सबसे खराब दौर में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट, शतक को तरसे बल्लेबाज- India TV Hindi
Image Source : GETTY 10 साल के सबसे खराब दौर में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट, शतक को तरसे बल्लेबाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अभी तक एक भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शतक नहीं बना पाया है। जबकि भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं मौजूदा सीरीज में चेतेश्वर पुजारा दो और विराट कोहली एक शतक जड़ चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि जो ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर किसी भी विदेशी टीम को तहस नहस कर देती थी वो ऑस्ट्रेलिया 10 साल के सबसे खराब दौर में पहुंच गई है। एमसीजी में खेला जा रहा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2018 का आखिरी टेस्ट मैच है। इस साल टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का हाल बुरा रहा है। 2018 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में चार शतक लगे हैं। जहां उस्मान ख्वाजा के नाम दो शतक हैं तो वहीं मिचेल मार्श और शॉन मार्श के नाम एक-एक शतक है। 

इन चार शतकों में तीन शतक तो केवल एक ही मैच में लगे थे। एशेज 2017-18 के आखिरी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में खेले गए इस मैच में उस्मान ख्वाजा (171), शॉन मार्श (156) और मिचेल मार्श (101) ने शतक जड़ा था। उसके बाद से केवल उस्मान ख्वाजा ने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ 141 रनों की पारी खेली थी। लेकिन इसके अलावा पूरे साल एक भी खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं जड़ पाया। 2018 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ 26 बार बल्लेबाजों ने पचास या उससे ज्यादा रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से साल दर साल शतक लगाने की बात करें तो पिछले 10 सालों में ये सबसे बुरा हाल है। 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पिछले 10 सालों में लगाए गए शतक व 50 या उससे ज्यादा रन-

  • साल 2009 - 15 शतक, 61 बार 50 या उससे ज्यादा रन
  • साल 2010 - 12 शतक, 49 बार 50 या उससे ज्यादा रन
  • साल 2011 - 8 शतक, 25 बार 50 या उससे ज्यादा रन
  • साल 2012 - 15 शतक, 39 बार 50 या उससे ज्यादा रन
  • साल 2013 - 14 शतक, 56 बार 50 या उससे ज्यादा रन
  • साल 2014 - 16 शतक, 37 बार 50 या उससे ज्यादा रन
  • साल 2015 - 21 शतक, 53 बार 50 या उससे ज्यादा रन
  • साल 2016 - 12 शतक, 33 बार 50 या उससे ज्यादा रन
  • साल 2017 -  15 शतक, 37 बार 50 या उससे ज्यादा रन
  • साल 2018 - 4 शतक, 26 बार 50 या उससे ज्यादा रन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज की बात करें तो पहला मैच भारत ने जीता तो वहीं दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया है। वहीं तीसरे मैच में भारतीय टीम हावी नजर आ रही है। यहां पढ़ें एमसीजी टेस्ट का लाइव अपडेट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement