Friday, March 29, 2024
Advertisement

कप्तानी को लेकर क्विंटन डिकाक का बयान- नहीं पता नई जिम्मेदारी का क्या असर पड़ेगा

दक्षिण अफ्रीका के नव नियुक्त टी20 कप्तान क्विंटन डिकाक ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि इस नई जिम्मेदारी का उन पर नकारात्मक असर पड़ेगा या सकारात्मक।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: September 17, 2019 15:09 IST
कप्तानी को लेकर...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES कप्तानी को लेकर क्विंटन डिकाक का बयान- नहीं पता नई जिम्मेदारी का क्या असर पड़ेगा 

मोहाली। दक्षिण अफ्रीका के नव नियुक्त टी20 कप्तान क्विंटन डिकाक ने मंगलवार को कहा कि उन्हें नहीं पता कि इस नई जिम्मेदारी का उन पर नकारात्मक असर पड़ेगा या सकारात्मक लेकिन वह इस बारे में अधिक नहीं सोच रहे।

फाफ डुप्लेसिस की गैरमौजूदगी में टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक डिकाक को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है क्योंकि टीम प्रबंधन अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पूर्व उन्हें निखारना चाहता है।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बुधवार को यहां भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो अधिक चिंतित नहीं हूं। यह मेरे करियर का नया मील का पत्थर है, मुझे अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। तय नहीं हूं कि इसका मुझ पर नकारात्मक असर पड़ेगा या सकारात्मक।’’

आईपीएल में नियमित तौर पर खेलने वाले डिकाक भारत की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। डिकाक ने पिछले साल मुंबई इंडियन्स के साथ मिलकर आईपीएल खिताब जीता था। यह पूछने पर कि क्या डुप्लेसिस और एबी डिविलियर्स की तरह वह टीम के साथ मेंटर की भूमिका निभाने को तैयार है, डिकाक ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने (डुप्लेसिस और डिविलियर्स) मुझे उस तरह खेलने की काफी आजादी दी जैसे मैं खेलना चाहता हूं। मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि उनकी गैरमौजूदगी में इसमें कुछ बदलाव होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि उन्हें भी अपने करियर के दौरान वे चीजें करनी पड़ी जो हम कर रहे हैं। टीम के नेतृत्व समूह में हमने इस बारे (युवाओं को निखारने पर) में बात की। अब तक यह नियंत्रण में है लेकिन युवा नेतृत्वकर्ता समूह के रूप में हम अब भी चीजों को सीख रहे हैं।’’

डिकाक ने कहा कि कुछ युवाओं को इस दौरान अधिक मौके मिल सकते हैं जबकि कुछ को नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोई संख्या नहीं बता सकता। किसी के लिए यह एक हो सकता है और किसी के लिए 10, इसलिए मैं कुछ कह नहीं सकता।’’ धर्मशाला में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद यह श्रृंखला अब प्रभावी रूप से दो मैचों की रह गई है।

डिकाक ने कहा, ‘‘यह थोड़ा नकारात्मक है। भारत के खिलाफ हम तीन मैच खेलना चाहते थे। विश्व कप की तैयारी करते हुए अलग हालात में मैच गंवा देना आदर्श स्थिति नहीं लेकिन जो है आपके सामने है।’’ विराट कोहली बनाम कागिसो रबादा के मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर डिकाक ने कहा, ‘‘वे दोनों अपने अपने तरीके से अच्छे खिलाड़ी हैं। यह काफी अच्छा मुकाबला होगा। वे अपने खेल के तरीके में सकारात्मक रहना चाहते हैं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement