Friday, March 29, 2024
Advertisement

ऐक्शन पर सवाल उठाने वालों को जसप्रीत बुमराह का करारा जवाब

जसप्रीत बुमराह के ऐक्शन पर विशेषज्ञों का मानना है कि जिस तरह का उनका ऐक्शन है उससे चोटिल होने का डर बना रहता है। इस पर बुमराह ने पलटवार करते हुए कहा है कि दुनिया का हर गेंदबाज चोटिल होता है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 18, 2018 9:06 IST
Jasprit bumrah- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Jasprit bumrah

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वो अपने गेंदबाजी एक्शन पर मिलने वाली अलग-अलग तरह की राय को तरजीह नहीं देते क्योंकि वो जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, उसमें सहज महसूस करते हैं। कई विशेषज्ञों ने बुमराह के ऐक्शन पर सवाल खड़े किए हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को लगता है कि अपने अजीब गेंदबाजी ऐक्शन से ही वो चोटिल होते रहते हैं।

चौबीस वर्षीय बुमराह ने कहा, ‘‘मैं इस बात पर ध्यान नहीं देता कि विशेषज्ञ क्या कह रहे हैं, क्या नहीं। मैं इस पर ध्यान लगाता हूं कि किस चीज से मुझे मदद मिलती है और मैं अपने शरीर पर ध्यान लगाने की कोशिश करता हूं कि मुझे खुद को फिट बनाए रखने के लिए क्या करने की जरूरत है। क्रिकेट में कोई भी परफेक्ट ऐक्शन नहीं होता, मुझे एक भी ऐसा गेंदबाज बताओ जो चोटिल नहीं होता। मैं इस पर ध्यान लगाता हूं कि अपना फिटनेस स्तर किस तरह से सुधारूं।’’ 

डेथ ओवर के विशेषज्ञ गेंदबाज ने कहा कि हालात को देखे बिना आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बारे में टिप्पणी करना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘वहां हमेशा गेंद बाउंस होती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में अब ज्यादा स्कोर वाले मैच भी हो रहे हैं। मैं ज्यादा आगे के बारे में ध्यान नहीं लगा रहा हूं, मैं सिर्फ अगले मैच के बारे में सोचूंगा।’’

बुमराह ने कहा, ‘‘जब मैं ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाऊंगा तो मैं विकेट का आंकलन करूंगा। क्योंकि अगर आप कुछ सोचकर जाओ और आपको ऐसा नहीं मिले तो कोई आपके पास कोई चारा नहीं होगा। मैं वहां जाऊंगा, हालात देखूंगा और उसके मुताबिक ही योजना बनाऊंगा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement