Friday, March 29, 2024
Advertisement

वनडे क्रिकेट में बन गया विश्व रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड की महिला टीम ने बना डाले 50 ओवरों में 490 रन

न्यूजीलैंड महिला टीम ने वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 08, 2018 19:45 IST
क्रिकेट ग्राउंड- India TV Hindi
क्रिकेट ग्राउंड

आयरलैंड और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मुकाबले में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बन गया। इस मैच में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 490 रन बनाए और वनडे अंतरराष्ट्रीय के एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड की टीम (444) के नाम था। जो उन्होंने 30 अगस्त, 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। लेकिन अब न्यूजीलैंड की महिला टीम ने इस रिकॉर्ड पर अपना नाम लिखवा लिया। है। 

साथ ही वनडे क्रिकेट में ये कुल 19वां मौका है जब किसी टीम ने 400 या इससे ज्यादा का स्कोर किया है। खास बात ये है कि न्यूजीलैंड की पुरुष टीम भी सिर्फ एक ही बार 400 के आंकड़े को छू पाई है और टीम ने 1 जुलाई, 2008 को आयरलैंड के ही खिलाफ 402 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम की तरफ से 2 बल्लेबाजों ने शतक और 2 ने अर्धशतक जड़े। 

ओपनर सूजी बेट्स ने 94 गेंदों में 24 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 151, मैडी ग्रीन ने 77 गेंदों में 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 121, अमेलिया केर ने 45 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 81 रन, जेस वॉटकिन ने 59 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 62 रनों की पारी खेली। 

सबसे ज्यादा रन पिटवाने का बना रिकॉर्ड: इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बना। तो वहीं, वनडे क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज द्वारा 10 ओवरों में सबसे ज्यादा रन पिटवाने का विश्व रिकॉर्ड भी बन गया। कारा मरे ने 10 ओवरों में 119 रन ठुकवा डाले और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिल लुईस के 10 ओवरों में 113 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। लुईस ने साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये रन खर्च किए थे।

गेंदबाजों की हुई जमकर धुनाई: इस मैच में आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। मुकाबले में कारा मरे ने 10 ओवरों में 119, लारा मारिट्ज, लूसी लिटिल, गैबी लुईस ने 10 ओवरों में 92-92 रन खर्च किए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement