Thursday, April 25, 2024
Advertisement

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका टी20: स्कोर हो गया था 55/5, फिर हुआ कुछ ऐसा कि न्यूजीलैंड ने बना डाले 179 रन

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टी20 मैच में कीवी टीम के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी की।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 11, 2019 13:52 IST
Dough Bracewell- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Dough Bracewell

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टी20 मैच में बेहद ही शानदार क्रिकेट देखने को मिली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम के पांच विकेट महज 55 रन पर गिर गए और इसके बाद लगने लगा कि न्यूजीलैंड टीम सस्ते में सिमट जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 179 रन बना डाले। किसी ने भी नहीं सोचा था कि इतनी खराब शुरुआत और आधी टीम के सिर्फ 55 रनों पर पवेलियन लौटने के बाद कीवी टीम इतना बड़ा स्कोर बना डालेगी। आइए आपको बताते हैं कि कैसे न्यूजीलैंड विकेटों के पतझड़ से निकलकर एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहा।

न्यूजीलैंड की बेहद खराब शुरुआत: पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम का पहला विकेट 2, दूसरा 11, तीसरा 21, चौथा 27 और पांचवां 55 रन पर गिर गया। इस दौरान टीम के सभी बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।

बना डाला बड़ा स्कोर: 55 रन पर 5 विकेट गिर जाने के बाद डग ब्रैसवेल, स्कॉट क्यूजेलेजिन ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने दबाव में तेज-तर्रार खेल दिखाया और श्रीलंकाई गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। श्रीलंका को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि उनसे कहां गलती हो गई। इस दौरान ब्रैसवेल ने 26 गेंदों में 1 चौके, 5 छक्कों की मदद से 44 और क्यूजेलेजिन ने 15 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 35 रनों की पारी खेली। वहीं, रॉस टेलर ने भी 37 गेंदों में 2 चौके, 1 छक्के की मदद से 33, टिम साऊदी ने 8 गेंदों में 1 छक्के की मदद से नाबाद 13 रन की पारी खेली।

श्रीलंका के गेंदबाजों ने खोया मोमेंटम: श्रीलंका की टीम एक समय बेहद मजबूत नजर आ रही थी। श्रीलंका की तरफ से कसुन रजिता ने 3, लसित मलिंगा ने 2, तिसारा परेरा और लक्षन संदाकन ने 1-1 विकेट हासिल किया। रजिता ने 4 ओवरों में 44, परेरा ने 4 ओवरों में 42, संदाकन ने 4 ओवरों में 41, लहिरू कुमारा ने 4 ओवरों में 24 रन खर्च किए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement