Saturday, April 20, 2024
Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में इस भारतीय मूल के खिलाड़ी को मिली जगह

अक्टूबर में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: July 25, 2018 13:09 IST
एजाज पटेल- India TV Hindi
एजाज पटेल

वेलिंगटन: भारतीय मूल के स्पिनर एजाज पटेल को पाकिस्तान के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के घरेलू प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट में पटेल ने पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा विकेट लिये और पिछले साल सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर चुने गए।

मुंबई में जन्मे पटेल बचपन में ही न्यूजीलैंड बस गए थे। उन्होंने सेंट्रल स्टाग्स के लिये 48 विकेट लिये हैं। मुख्य चयनकर्ता गाविन लारसन ने कहा कि मिशेल सेंटनेर के चोटिल होने के कारण पटेल को मौका दिया गया है। 

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टाड एस्टल, टाम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट , कोलिन डे ग्रांडहोमे, मैट हेनरी, टाम लाथम, हेनरी निशोल्स, एजाज पटेल, जीत रावल, ईश सोढी, टिम साउदी, रोस टेलर, नील वेगनेर, बी जे वाटलिंग। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement