Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

'भारत में हार गये तो दक्षिण अफ्रीका के लिये सबकुछ खत्म नहीं होगा'

दक्षिण अफ्रीका भारत के दौरे की शुरूआत सीमित ओवरों के मैचों के साथ करेगा जिसका पहला मैच धर्मशाला में 15 सितंबर को खेला जायेगा। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: August 17, 2019 15:51 IST
'भारत में हार गये तो दक्षिण अफ्रीका के लिये सबकुछ खत्म नहीं होगा'- India TV Hindi
Image Source : AP 'भारत में हार गये तो दक्षिण अफ्रीका के लिये सबकुछ खत्म नहीं होगा'

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के अंतरिम निदेशक इनोक एनक्वे को लगता है कि अगर टीम भारत दौरे पर जीत हासिल नहीं कर पायी तो दुनिया में सबकुछ खत्म नहीं हो जायेगा। छत्तीस साल के इनोक राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच, चयनकर्ता और टीम मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें सहायक स्टाफ के अन्य सदस्य उनके अधीन काम करते हैं। उनका पहला दौरा भारत का होगा जो काफी चुनौतीपूर्ण होगा। 

इनोक ने अपनी पहली अधिकारिक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण दौरा होगा, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हम तुरंत प्रभावित कर सकते हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘और अगर ऐसा नहीं होता है तो इससे सबकुछ खत्म नहीं हो जायेगा। हर चीज का हमेशा एक बड़ा पहलू होता है।’’ 

दक्षिण अफ्रीका भारत के दौरे की शुरूआत सीमित ओवरों के मैचों के साथ करेगा जिसका पहला मैच धर्मशाला में 15 सितंबर को खेला जायेगा। इसके बाद विशाखापत्तनम में टेस्ट मुकाबले दो से छह अक्टूबर, पुणे में 10 से 14 अक्टूबर और रांची में 19 से 23 अक्टूबर तक खेले जायेंगे जो नव गठित आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में टीम के लिए पहला दौरा होगा। इनोक की भूमिका फुटबॉल में यूरोपीय शैली के मैनेजर की तरह है जो चयन के मामलों में अहम होते हैं। 

वह भारत के आगामी दौरे के लिये इंग्लिश प्रीमियर लीग के कोच पेप गार्डियोला से प्रेरणा लेंगे। इनोक ने गार्डियोला के बारे में कहा, ‘‘वह दूसरे ही स्तर के है। ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो आप अलग अलग खेलों से सीख सकते हैं। मैंने उनके काम को देखा है कि वह कैसे अपनी रणनीति का समर्थन करते हैं। वह हमेशा नई सीमायें निर्धारित करने और नये रिकार्ड तोड़ने की कोशिश करते हैं।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement