Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

आईसीसी ने कहा- एम एस धोनी हों विकेट के पीछे तो कभी न छोड़ें क्रीज

भारतीय टीम ने पांचवें वनडे मैच को 35 रनों से अपने नाम कर सीरीज 4-1 से जीत ली। भारतीय टीम ने कीवियों के सामने जीत के लिए 253 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में कीवी टीम 44.1 ओवर में 217 रन पर ढेर हो गई

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: February 04, 2019 12:23 IST
MS Dhoni celebrates after dismissing James Neesham- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES MS Dhoni celebrates after dismissing James Neesham

एम एस धोनी को दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज तो माना ही जाता है। इसके अलावा उन्हें सबसे खतरनाक विकेटकीपर का दर्जा भी प्राप्त है। धोनी जब विकेट के पीछे रहते हैं तो बल्लेबाज की हिम्मत नहीं होती कि वो पैर हवा में भी उठा सके। क्योंकि विकेट के पीछे धोनी बेहद तेज रहते हैं। ऐसा ही कुछ आईसीसी ने भी अपने ट्वीट में कहा है। मशहूर जापानी कलाकार योको योने ने एक ट्वीट किया और पूछा, 'कुछ ऐसी सलाह दीजिए जिससे हमारी जिंदगी ठीक और चमकती रहे?'

इसके बाद आईसीसी ने उनके ट्वीट पर लिखा, 'एम एस धोनी जब स्टंप के हों तो कभी अपनी क्रीज ना छोड़ें।' अब आपको बताते हैं कि आईसीसी ने ऐसा ट्वीट क्यों किया? दरअसल, पांचवें वनडे के दौरान केदार जाधव की गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे जेम्स नीशम के खिलाफ LBW की अपील की। अपील को तो अंपायर ने ठुकरा दिया लेकिन इस दौरान नीशम क्रीज से बाहर निकल आए।

बस फिर क्या था, एम एस धोनी ने पलक झपकते ही गेंद को उठाकर स्टंप्स पर मार दिया। धोनी ने ये सब इतनी तेजी से किया कि बल्लेबाज को कुछ समझ ही नहीं आया। मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया और थर्ड अंपायर ने रीप्ले में देखा कि नीशम क्रीज से काफी बाहर थे।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पांचवें वनडे मैच को 35 रनों से अपने नाम कर सीरीज 4-1 से जीत ली। भारतीय टीम ने कीवियों के सामने जीत के लिए 253 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में कीवी टीम 44.1 ओवर में 217 रन पर ढेर हो गई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement