Saturday, May 11, 2024
Advertisement

एमजांसी सुपर लीग 2018: सितारों से सजी टीमों का लगातार हारना जारी, क्रिस गेल की टीम हारी

एणजांसी सुपर लीग 2018 के पहले मैच में एबी डी विलियर्स की टीम के हारने के बाद दूसरे मैच में विस्फोटक खिलाड़ी क्रिस गेल की टीम को भी हार झेलनी पड़ी।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 18, 2018 9:12 IST
Mzansi Super League's 2nd match- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Mzansi Super League's 2nd match

एमजांसी सुपर लीग 2018 में बड़ी टीमों का हारना लगातार जारी है। पहले में एबी डी विलियर्स की टीम के हारने के बाद दूसरे मैच में क्रिस गेल की टीम को हार मिली। दूसरा मैच जोजी स्टार्स और नेल्सन मंडेला बे जायंट्स के बीच खेला गया और इस मैच में नेल्सन मंडेला बे जायंट्स ने जोजी स्टार्स को 5 विकेट से हरा दिया। दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल जोजी स्टार्स का हिस्सा थे। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जोजी स्टार्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट 13 रन के कुल योग पर ही गिर गया।

Highlights

  • एमजांसी सुपर लीग में स्टार खिलाड़ियों की टीम की हार जारी
  • डी विलियर्स के बाद क्रिस गेल की टीम को भी मिली हार
  • एमजांसी सुपर लीग में अब तक दो मैच खेले गए हैं

पहला विकेट गिरने के बाद क्रिस गेल ने अपना रंग दिखाना शुरू ही किया था कि 19 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का लगाने के बाद वो 23 रन बनाकर आउट हो गए। 2 विकेट गिरने के बाद रैसी वैन डर ड्यूसेन और जेन विलास ने पारी संभालने की कोशिश की और इस दौरान दोनों ने कुछ अच्छे हाथ भी दिखाए।

लेकिन पहले ड्यूसेन (23) के आउट होते ही जोजी स्टार्स की पूरी टीम बिखर गई और टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी। विलास ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली। नेल्सन मंडेला बे जायंट्स की टीम के लिए ये लक्ष्य ज्याजा बड़ा नजर नहीं आ रहा था। लेकिन जोजी स्टार्स के गेंदबाजों ने विपक्षी टीम का पहला विकेट शून्य पर ही गिरा दिया।

जोजी स्टार्स के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजा जारी रखी और जब टीम का स्कोर 27 रन पहुंचा तभी टीम को दूसरा झटका लग गया। 2 विकेट गिरने के बाद लगने लगा कि नेल्सन मंडेला बे जायंट्स की टीम कुछ पलटवार कर सकती है। 

लेकिन बेन डकेट ने एक छोर पर शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और नेल्सन मंडेली टीम के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटते रहे। डकेट ने 45 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली और अपनी टीम की जीत भी तय कर दी। आखिर में रूडी सेकंड के नाबाद (15) और रियान मैक्लारेन के नाबाद (10) की मदद से नेल्सन मंडेला की टीम ने मैच अपने नाम कर लिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement