Friday, March 29, 2024
Advertisement

खत्म हुई भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंताएं, मुरली विजय ने शतक और के एल राहुल ने जड़ा अर्धशतक

मुरली विजय ने 118 गेंद में नाबाद शतक बनाकर अपनी वापसी का जश्न मनाया। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: December 01, 2018 13:13 IST
मुरली विजय ने जड़ा शतक- India TV Hindi
Image Source : GETTY मुरली विजय ने जड़ा शतक

सिडनी: मुरली विजय ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक जमाया जबकि केएल राहुल ने अर्धशतक लगाकर पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय ड्रेसिंग रूम की चिंता कुछ हद तक कम कर दी। इंग्लैंड दौरे के बीच से बाहर किये गए विजय ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है। उन्होंने 118 गेंद में नाबाद शतक बनाकर वापसी का जश्न मनाया। विजय ने पहले 50 रन 91 गेंद में और दूसरे सिर्फ 27 गेंद में बनाये। उन्होंने जैक कार्डर के एक ओवर में 26 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया।

इससे पहले राहुल ने 98 गेंद में 62 रन बनाये। दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 109 रन जोड़े। भारत ने चौथे और आखिरी दिन का खेल खत्म होने पर दूसरी पारी में 43.4 ओवर में दो विकेट पर 211 रन बनाये। खराब दौर से जूझ रहे राहुल ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। वह फुलटॉस गेंद पर मिडविकेट में कैच देकर पवेलियन लौटे। हनुमा विहारी (नाबाद 15) तीसरे नंबर पर आये और नाबाद रहे। 

इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 151.1 ओवर में 544 रन बनाये। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाये थे। 

मोहम्मद शमी ने आखिरी दिन गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने 97 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि आर अश्विन ने 40 ओवर में 122 रन देकर दो विकेट चटकाये। हैरी नीलसन ने 170 गेंद में 100 रन बनाये जिसमें नौ चौके शामिल थे। वह विराट कोहली की गेंद पर मिडऑफ में कैच देकर लौटे। लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों डेनियल फालिंस (43), ल्यूक रोबिंस (नाबाद 38) और जैकसन कोलमैन (36) ने उम्दा प्रदर्शन किया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement