Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

चीफ सलेक्टर बोले युवा विकेटकीपर धोनी के आस-पास भी नहीं, वर्ल्ड कप तक धोनी की टीम में जगह पक्की

प्रसाद के विचारों से यह साफ हो गया कि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अब चयनकर्ताओं की पसंद सूची से गिर गये हैं और 32 साल के दिनेश कार्तिक टीम में दूसरे विकेटकीपर की भूमिका में है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: December 24, 2017 12:35 IST
एम एस धोनी और एम एस के...- India TV Hindi
एम एस धोनी और एम एस के प्रसाद

मुंबई: क्रिकेट चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने साफ किया कि विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी 2019 में होने वाले विश्व कप तक टीम का हिस्सा रहेंगे क्योंकि जिन युवा विकेटकीपरों को टीम में आजमाया गया उनका प्रदर्शन इस पूर्व कप्तान के आस-पास भी नहीं है। 

प्रसाद के विचारों से यह साफ हो गया कि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अब चयनकर्ताओं की पसंद सूची से गिर गये हैं और 32 साल के दिनेश कार्तिेक टीम में दूसरे विकेटकीपर की भूमिका में है। 

प्रसाद से जब पूछा गया कि क्या वह धोनी के प्रदर्शन को सिरीज़ दर सिरीज़ देख रहे है तो उन्होंने कहा, ‘‘ हम भारत ए के दौरे से कुछ विकेटकीपरों को तैयार कर रहे है। लेकिन हमने कमोबेश विश्वकप तक धोनी के साथ बने रहने का फैसला किया है और इसके बाद हम इनमें से कुछ विकेटकीपरों को तैयार करने पर काम शुरू करेंगे।’’ 

भारतीय टीम के इस पूर्व विकेटकीपर ने धोनी की तारीफ करते हुये कहा,‘‘मुझे लगता है की धोनी अब भी विश्व के नंबर एक विकेटकीपर है और हम ऐसा हमेशा कहते रहते है। श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 सिरीज़ में उन्होंने कमाल की स्टंपिंग करने के साथ बेहतरीन कैच लपके हैं।’’ 

प्रसाद ने कहा,‘‘भारतीय क्रिकेट तो छोड़िये विश्व क्रिकेट में भी धोनी के आस-पास कोई विकेटकीपर नहीं है।’’प्रसाद की बातों से पंत और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपरों को झटका लग सकता है जो धोनी के बाद कतार में खड़े हैं। उन्होंने कहा,‘‘सही कहूं तो ये खिलाड़ी अभी तक उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी। हम उन्हें अभी भी भारत के ए दौरे की टीम में जगह देंगे और देखेंगे कि वे अपने प्रदर्शन में सुधार कर पाते है या नहीं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement