Saturday, April 27, 2024
Advertisement

'यह कोई गांव में खेले जाने वाला क्रिकेट नहीं है, यह आईपीएल है' विश्व क्रिकेट में इस तरह हो रही है धोनी की आलोचना

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट ने कहा कि आप इस तरह मदैन पर नहीं घुस सकते। यह कोई गांव में होने वाला अंडर 10 क्रिकेट नहीं है। यह आईपीएल है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 12, 2019 13:53 IST
MS Dhoni criticised for charging at umpires: 'It's not village cricket, it's the IPL'- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM MS Dhoni criticised for charging at umpires: 'It's not village cricket, it's the IPL'  

जयपुर। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को राजस्थान रायल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान नोबाल के फैसले पर अंपायर से बहस के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। ‘कैप्टन कूल’ धोनी ने अपने स्वभाव के विपरीत आपा खो दिया और डगआउट से बाहर निकलकर अंपायर से बहस करने लगे। अंपायर उल्हास गांधे ने बेन स्टोक्स की गेंद नो बॉल करार दी थी लेकिन स्क्वेयर लेग अंपायर से मशविरे के बाद फैसला बदल दिया।

 
धोनी पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ, भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और हेमांग बदानी ने धोनी की आलोचना की है।
 
वॉन ने कहा,‘‘कप्तान का पिच पर आना सही नहीं है। मुझे पता है कि वह एम एस धोनी है और इस देश में वह कुछ भी कर सकते हैं लेकिन डगआउट से निकलकर अंपायर पर ऊंगली उठाना सही नहीं है। बतौर कप्तान उन्होंने गलत मिसाल पेश की है।’’

 
वॉ ने ट्वीट किया,‘‘मुझे पता है कि टीमों पर फ्रेंचाइजी का दबाव होता है लेकिन मैं दो घटनाओं से काफी निराश हूं। अश्विन और अब एम एस। यह अच्छा नहीं है।’’ 

भारत के पूर्व बल्लेबाज चोपड़ा ने कहा,‘‘इस आईपीएल में अंपायरिंग का स्तर काफी खराब रहा है। वह निश्चित तौर पर नो बॉल थी लेकिन विरोधी कप्तान को आउट होने के बाद यूं पिच पर आने का कोई अधिकार नहीं है। धोनी ने गलत परिपाटी कायम की।’’ 

बदानी ने कहा,‘‘अंपायर को अधिकार था कि वह अपने फैसले को बदले। मैं धोनी की प्रतिक्रिया पर हैरान हूं। कैप्टन कूल ने ऐसा कैसे कर दिया।’’ 

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट ने कहा कि आप इस तरह मदैन पर नहीं घुस सकते। यह कोई गांव में होने वाला अंडर 10 क्रिकेट नहीं है। यह आईपीएल है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement