Saturday, April 20, 2024
Advertisement

करियर के आखिरी मैच से पहले मोर्ने मोर्केल ने कर दिया ये कारनामा

मोर्केल ने सीरीज से पहले ही बता दिया था कि वह इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: March 24, 2018 18:08 IST
 - India TV Hindi
 मोर्ने मोर्केल

केपटाउन: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में अपने करियर में 300 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल का कहना है कि उन्होंने पिछले 12 साल से काफी मेहनत की है और उसी मेहनत का फल है कि वह यहां पर हैं। 

मोर्केल ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन (शुक्रवार) शॉन मार्श को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए। वह यह मुकाम हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले एलन डोनाल्ड, शॉन पोलक, मखाया नतिनी और डेल स्टेन इस मुकाम को छू चुके हैं। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मोर्केल के हवाले से लिखा, "जब मैंने पहला विकेट लिया तो मैंने पीछे पलट कर देखा कि कहीं यह नो बाल तो नहीं है, लेकिन यह सही गेंद थी। इसके बाद मैंने दूसरा और फिर तीसरा विकेट लिया। यहां तक पहुंचने के लिए मैंने लंबे समय से काफी मेहनत की है। इस विकेट को लेना मेरे लिए काफी अहम है।"

उन्होंने कहा, "मैं टैलेंट के साथ पैदा नहीं हुआ था। पिछले 12 वर्षो में मैंने काफी मेहनत की है। यह हासिल करना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। मुझे अपने इस मुकाम पर गर्व है।"

मोर्केल ने सीरीज से पहले ही बता दिया था कि वह इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement