Saturday, April 20, 2024
Advertisement

पाकिस्तान के मोहम्मद हसनीन बने टी20 में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज

हसनीन ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर भानुका राजपक्षा को एलबीडब्लू आउट कर अपना पहला शिकार बनाया उसके बाद उन्होंने 18वें ओवर की पहली गेंद पर दसुन शानाका और दूसरी गेंद पर जयसूर्या को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 05, 2019 22:05 IST
मोहम्मद हसनीन- India TV Hindi
Image Source : @THEREALPCB TWITTER मोहम्मद हसनीन  

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच इस समय लाहोर के गद्दाफी स्टेडियम में तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनीन ने हैट्रिक ली है और वो ऐसा कारनामा करने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। बता दें, हसनीन का ये मात्र दूसरा ही टी20 मैच है और वो 19 साल 183 के हैं।

हसनीन ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर भानुका राजपक्षा को एलबीडब्लू आउट कर अपना पहला शिकार बनाया उसके बाद उन्होंने 18वें ओवर की पहली गेंद पर दसुन शानाका और दूसरी गेंद पर जयसूर्या को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।

उल्लेखनीय है इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए लंकाई टीम को 165 पर रोक दिया। पाकिस्तान की ओर से हसनीन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए वहीं शादाब खान के खाते में एक विकेट आया।

श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की, उनकी ओर से सलामी बल्लेबाज धनुष्का ने सबसे अधिक 57 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान का स्कोर 62/3 है। जीत के लिए उन्हें 56 गेंदों पर 104 रन की जरूरत है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement