Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

बैन के बाद स्मिथ और वॉर्नर को मिल सकता है यहां खेलने का मौका, पूर्व ऑस्ट्रेलिया कोच ने की सिफारिश

 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बाल टेम्परिंग मामले में स्मिथ और वॉर्नर पर पिछले महीने एक-एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था। बेनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया है। इन खिलाड़ियों ने मार्च में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गेंद से छेड़छाड़ की थी। 

IANS Reported by: IANS
Published on: April 27, 2018 15:19 IST
डेविड वॉर्नर और स्टीव...- India TV Hindi
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ 

मेलबर्न: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच और अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कोचिंग का जिम्मा संभाल रहे मिकी आर्थर का मानना है कि बाल टेम्परिंग मामले में प्रतिबंधित किए गए |ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बेनक्राफट को काउंटी क्रिकेट में खेलने का मौका मिलना चाहिए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बाल टेम्परिंग मामले में स्मिथ और वॉर्नर पर पिछले महीने एक-एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था। बेनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया है। इन खिलाड़ियों ने मार्च में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गेंद से छेड़छाड़ की थी। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने आर्थर के हवाले से लिखा, "मैं समझ सकता हूं कि वे बहुत ही मूर्ख थे लेकिन उन्होंने इसके लिए बड़ी कीमत चुकाई है। स्टीव इस सजा से बहुत दुखी होंगे। बेनक्राफ्ट और डेविड के लिए सजा को सहन करना मुश्किल होगा। यदि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) उन्हें खेलने की इजाजत देता है, तो यह उनके लिए अच्छा होगा।" 

वर्ष 2010 से 2013 तक आस्ट्रेलियाई टीम के कोच रहे आर्थर को उम्मीद है कि प्रतिबंधित किए गए इन खिलाड़ियों को फिर से अपना करियर शुरु करने के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलने का मौका दिया जाएगा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement