Friday, March 29, 2024
Advertisement

हार्दिक पंड्या की ना गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों फ्लॉप: माइकल होल्डिंग

हार्दिक पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ पहले दोनों टेस्ट मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 16, 2018 20:01 IST
हार्दिक पंड्या- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES हार्दिक पंड्या

वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि हार्दिक पंड्या अब तक वैसे ऑलराउंडर नहीं बन पाए हैं जैसा भारत चाहता है। क्योंकि वो गेंदबाज के रूप में अब तक कुछ भी नहीं कर सके हैं और बल्ले से वो रन नहीं बना पा रहे। होल्डिंग ने कहा, ‘‘भारतीय आक्रमण में सही संतुलन नहीं है। वो पंड्या को ऑलराउंडर के रूप में खिला रहे हैं जिससे कि गेंदबाजी में मदद हो सके। जब वो गेंदबाजी करते हैं तो वो उतने असरदार नजर नहीं आते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर वो हर मैच में किसी भी नंबर पर खेलते हुए 60-70 रन बना रहे होते और हर मैच में 1-2 विकेट ले रहे होते तो उन्हें अच्छा ऑलराउंडर कहा जा सकता था।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इससे खुशी होती। लेकिन वो इतने रन नहीं बना रहे और ना ही वो टेस्ट मैच में एक या दो विकेट हासिल कर पा रहे हैं। ऐसे काम नहीं चल पाएगा।’’ पंड्या ने अब तक नौ टेस्ट खेले हैं और पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से आराम दिए जाने के अलावा सिर्फ वही कप्तान विराट कोहली के साथ भारतीय टेस्ट एकादश के नियमित सदस्य हैं। 

लार्ड्स टेस्ट से पहले पंड्या लगातार चार टेस्ट में विकेट हासिल करने में नाकाम रहे थे जिसकी शुरुआत जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के साथ हुई थी। होल्डिंग ने कहा कि पंड्या के पास काफी कौशल नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वो गेंद से काफी कुछ करते हैं। उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है। उनके पास नियंत्रण नहीं है जिससे कि वो बल्लेबाजों को लगातार दबाव में डाल सकें। हां, वो कुछ अच्छी गेंद फेंकते हैं लेकिन बल्लेबाज को लगातार दबाव में डालने के लिए नियंत्रण की जरूरत होती है और उनके पास ऐसा कुछ नहीं है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement