Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

मयंक अग्रवाल ने राहुल द्रविड़ को दिया अपनी सफलता का श्रेय, कही ये दिल छू लेने वाली बात

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज खेलने वाले मयंक अग्रवाल ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। अभी तक खेली अपनी चार तीन पारियों में मयंक दो बार शतक से तो एक बार अर्धशतक बनाने से चूके।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: January 03, 2019 18:37 IST
mayank agarwal- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES mayank agarwal

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज खेलने वाले मयंक अग्रवाल ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। अभी तक खेली अपनी चार तीन पारियों में मयंक दो बार शतक से तो एक बार अर्धशतक बनाने से चूके। अपने डेब्यू टेस्ट मैच में अग्रवाल ने जहां 76 और 42 रन बनाए, वहीं सिडनी में जारी चौथे औ अंतिम टेस्ट मैच की पहली इनिंग में उन्होंने 77 रन बनाए।

मयंक अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय राहुल द्रविड़ को दिया जिन्होंने उनमें आत्मविश्वास भरा। उन्होंने कहा, ‘‘रन बनाने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। आप जितना अधिक खेलते हो उतना ही आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। द्रविड़ के रहते हुए खेलना अच्छा रहा। बल्लेबाज होने के नाते हम तकनीक और खेल के बारे में बात करते हैं और वह हमारी मदद करने, हमें सही राह दिखाने और आगे बढ़ने में सहयोग करने के लिये साथ में थे। उनकी सलाह वास्तव में काफी मददगार रही।’’

 
अग्रवाल ने टेस्ट मैच में दूसरे दिन की योजना के बारे में कहा, ‘‘हम काफी खुश है। हम चाहते कि हमारे तीन विकेट ही गिरते लेकिन पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद चार विकेट पर 303 रन के स्कोर से मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में हैं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement