Thursday, April 25, 2024
Advertisement

एम एस धोनी हालात के अनुरूप खेलना जानते हैं: जेसन गिलेस्पी

धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों वनडे मैचों में अर्धशतक जमाया। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: January 16, 2019 17:02 IST
एम एस धोनी हालात के...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES एम एस धोनी हालात के अनुरूप खेलना जानते हैं: जेसन गिलेस्पी 

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जासन गिलेस्पी ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी को बखूबी पता है कि मैच हालात के अनुरूप कैसे खेलना है और यही वजह है कि वह भारत के लिये अभी भी काफी उपयोगी हैं। 

धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों वनडे मैचों में अर्धशतक जमाया। भारत और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं । 

गिलेस्पी ने कहा,‘‘भारत को धोनी के मैच फिनिशर होने का फायदा एक दशक से ज्यादा समय से मिल रहा है। वे अभी भी इसका फायदा उठा रहे हैं। वे जब सिडनी में खराब स्थिति में थे, तब भी इसका फायदा मिला। सिडनी में उसकी पारी धीमी थी लेकिन समझना चाहिये कि क्यों। वह हालात के अनुरूप खेल रहा था।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘निचले क्रम पर उतरकर हालात के अनुरूप खेलना मुश्किल होता है। एडिलेड में हालात बिल्कुल अलग थे तो वह अलग अंदाज में खेला। वह 300 से ज्यादा वनडे खेल चुका है और उसे पता है कि अलग अलग हालात में कैसे खेलना है।’’

 
गिलेस्पी ने विराट कोहली के शतक को शानदार बताते हुए कहा,‘वह कोहली की शानदार पारी थी। कोहली बेहतरीन खिलाड़ी है और अलग ही तरह का बल्लेबाज है। उसके आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। वनडे क्रिकेट में तेंदुलकर से 50 कम पारियों में 39 शतक और 10000 से ज्यादा रन।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘हम सभी को पता है कि तेंदुलकर कितना उम्दा क्रिकेट था। कोहली इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement